Home » Bureaucracy » The SSP of Gorakhpur district has transferred two inspectors and four sub-inspectors.
Police Transfer and Posing Order: सीएम के जिले में दो थाना प्रभारी और चार सब-इंस्पेक्टर का ट्रांसफर.. पुलिस विभाग ने जारी किया आदेश, तत्काल लेना होगा चार्ज
जिले की कानून-व्यवस्था में मजबूती और पुलिसकर्मियों को अनुशासित करने के मद्देनजर जारी किये गये इस आदेश को तत्काल प्रभाव में लाते हुए एसएसपी दफ्तर ने सभी प्रभावित अफसरों को नई जगहों पर आमद भी जारी किये हैं।
Publish Date - July 14, 2025 / 01:26 PM IST,
Updated On - July 14, 2025 / 01:28 PM IST
SP Transfer News. Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
गोरखपुर में छह पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला।
विजय कुमार सिंह बने अपराध शाखा के नए निरीक्षक।
डुमरीखास, धर्मशाला, रामनगर चौकियों को मिले नए प्रभारी।
Police Transfer and Posing Order Issued: गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजिले गोरखपुर के पुलिसिंग में मामूली बदलाव किया गया है। जिले के एसएसपी दफ्तर ने अलग अलग थानों 2 थाना प्रभारी और चार उप निरीक्षकों का तबादला सूची जारी किया है।
Police Transfer and Posing Order Issued: जिले की कानून-व्यवस्था में मजबूती और पुलिसकर्मियों को अनुशासित करने के मद्देनजर जारी किये गये इस आदेश को तत्काल प्रभाव में लाते हुए एसएसपी दफ्तर ने सभी प्रभावित अफसरों को नई जगहों पर आमद भी जारी किये हैं। देखें सूची