IAS Officers Transfer Order Issued: 18 आईएएस और 2 राज्य सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी.. 2010 बैच के IAS दिलीप कुमार मुख्य डेटा अधिकारी नियुक्त

इस फेरबदल का मकसद प्रशासनिक कामकाज को मजबूत करना और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार करना है।

IAS Officers Transfer Order Issued: 18 आईएएस और 2 राज्य सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी.. 2010 बैच के IAS दिलीप कुमार मुख्य डेटा अधिकारी नियुक्त

MP IAS Transfer

Modified Date: July 5, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: July 5, 2025 5:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 🔹 1. असम में 18 IAS अधिकारियों का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
  • 🔹 2. सैयदैन अब्बासी सिंचाई विभाग से मुक्त, PHED और जल संसाधन संभालेंगे
  • 🔹 3. एल स्वीटी चांगसन को ACS (राजस्व) और ASDMA का CEO नियुक्त किया गया

IAS Officers Transfer Order Issued in Assam State: गुवाहाटी: असम सरकार ने बड़े पैमाने पर राज्य में प्रशासनिक बदलाव को हरी झंडी है। हिमंता बिस्वा शर्मा की अगुवाई वाली सरकार ने 18 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों और 2 असम सिविल सेवा (एसीएस) अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि, इस फेरबदल का मकसद प्रशासनिक कामकाज को मजबूत करना और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार करना है।

Read More: Govt Employees Promotion News: राज्य के 618 सरकारी कर्मचारियों का एक साथ प्रमोशन.. 6 महीने पहले ही सरकार ने दे दी सौगात..

देखें अफसरों की नई पदस्थापना

क्रम अधिकारी का नाम बैच नई नियुक्ति / दायित्व अतिरिक्त जानकारी / प्रभार से मुक्त
1 सैयदैन अब्बासी IAS 1990 सिंचाई व रेजिडेंट कमिश्नर से मुक्त PHED और जल संसाधन प्रमुख बने रहेंगे
2 कैलाश चंद समरिया IAS 1993 अतिरिक्त मुख्य सचिव, सिंचाई विभाग वर्तमान: अध्यक्ष, राजस्व बोर्ड
3 एल स्वीटी चांगसन IAS 1994 ACS, राजस्व, आपदा प्रबंधन, जनजातीय मामले CEO, ASDMA भी नामित
4 ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी IAS 1998 प्रधान सचिव, परिवहन विभाग सीमा सुरक्षा, असम समझौता, कौशल विकास प्रभार
5 राकेश कुमार IAS 2005 MD, APDCL और अध्यक्ष, APGCL आबकारी विभाग से मुक्त
6 अश्वनी कुमार IAS 2010 मुख्य डेटा अधिकारी असम राज्य डेटा नीति 2022 के तहत
7 डॉ. लक्ष्मणन एस IAS 2011 मिशन निदेशक, NHM और MD, गुवाहाटी स्मार्ट सिटी उद्योग विभाग में आंशिक दायित्व
8 आदिल खान IAS 2011 सचिव, आबकारी, अल्पसंख्यक, बराक घाटी, सिंचाई
9 रिजु गोगोई SCS 2011 सचिव, गृह एवं राजनीतिक
10 देबा प्रसाद मिश्रा SCS 2011 सचिव, प्रशासनिक सुधार, पेंशन व शिकायत निदेशक, प्रशिक्षण (AASC) भी
11 पल्लव गोपाल झा IAS 2012 MD, गुवाहाटी जल बोर्ड
12 ओइनम सरनकुमार सिंह IAS 2012 सचिव, हथकरघा, वस्त्र, जल संसाधन MD, असम सिल्क आउटरीच मिशन भी
13 डॉ. जीवन बी IAS 2013 सचिव, नवाचार, स्टार्टअप, शहरी मामले CEO, FREMAA बने रहेंगे
14 मेघा निधि दहल IAS 2015 आयुक्त (अतिरिक्त), उद्योग एवं वाणिज्य वर्तमान: MD, AIDC
15 मीनाक्षी दास नाथ ACS 1992 परियोजना निदेशक, एकीकृत नदी बेसिन परियोजना अतिरिक्त CEO, ASDMA बनी रहेंगी
16 दिलीप कुमार बोरा Non-SCS IAS 2012 हथकरघा और ASOM विभाग से मुक्त

IAS Officers Transfer Order Issued in Assam State

Read Also: Collectors Transfer and Posting Order: राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल.. बदले गये 9 जिलों के कलेक्टर, आप भी देखें पूरी लिस्ट


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown