IAS Anamika Singh VRS: रिटायरमेंट से 13 साल पहले नौकरी छोड़ना चाहती हैं ये IAS.. VRS के लिए किया आवेदन, रह चुकी है NITI आयोग की निदेशक

IAS Anamika Singh VRS: अनामिका सिंह इससे पहले 2013 से 2018 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थीं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता में अवर सचिव और उप सचिव के पदों पर कार्य करने से पहले वह नीति आयोग में निदेशक के पद पर रह चुकी हैं।

IAS Anamika Singh VRS: रिटायरमेंट से 13 साल पहले नौकरी छोड़ना चाहती हैं ये IAS.. VRS के लिए किया आवेदन, रह चुकी है NITI आयोग की निदेशक

IAS Anamika Singh VRS || Image- Social Media News

Modified Date: December 9, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: December 9, 2025 3:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी की 2004 बैच IAS ने VRS मांगा
  • केंद्र प्रतिनियुक्ति अस्वीकार होने से नाराज़गी
  • नीति आयोग में निदेशक रह चुकी हैं

IAS Anamika Singh VRS: लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैडर की 2004 बैच की आईएएस अधिकारी अनामिका सिंह ने 2038 में होने वाली अपनी औपचारिक सेवानिवृत्ति से 13 साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) मांगी है।

UP IAS Officer Anamika Singh Resignation: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का अनुरोध अस्वीकार

फिलहाल अनामिका सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य विभाग में आयुक्त के पद पर तैनात हैं। उन्होंने वीआरएस के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है। हालाँकि, सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र में प्रतिनियुक्ति के उनके अनुरोध को अस्वीकार करने के बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा से समय से पहले ही इस्तीफा देने का फैसला किया। बता दें कि, अनामिका पहले भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रह चुकी हैं

Anamika Singh NITI Aayog Director: रह चुकी है नीति आयोग में निदेशक

IAS Anamika Singh VRS: अनामिका सिंह इससे पहले 2013 से 2018 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थीं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता में अवर सचिव और उप सचिव के पदों पर कार्य करने से पहले वह नीति आयोग में निदेशक के पद पर रह चुकी हैं। तेजतर्रार अधिकारी मानी जाने वाली अनामिका सिंह के वीआरएस अनुरोध की चर्चा नौकरशाही हलके में हो रही है।

UP Government IAS Transfer Controversy: अनामिका का दो दिन के भीतर दो बार तबादला

पिछले सितंबर में, अनामिका सिंह का तबादला दो दिनों के अंतराल में रद्द कर दिया गया था, जिससे नौकरशाही में हलचल मच गई थी। जब उनका तबादला बरेली के आयुक्त के रूप में किया गया था। तब वे सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन के पद पर कार्यरत थीं । दो दिनों के भीतर ही, उन्हें फिर से सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया और उनकी जगह खाद्य आयुक्त भूपेंद्र एस चौधरी को नियुक्त किया गया था।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown