सितंबर में ईपीएफओ से 15.41 लाख ग्राहक जुड़े

सितंबर में ईपीएफओ से 15.41 लाख ग्राहक जुड़े

सितंबर में ईपीएफओ से 15.41 लाख ग्राहक जुड़े
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: November 20, 2021 7:15 pm IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) सेवानिवृत्ति कोष निकाय ईपीएफओ में सितंबर 2021 में 15.41 लाख नए ग्राहक जुड़े, जो महामारी की दूसरी लहर के बाद शुद्ध पेरोल में वृद्धि की प्रवृत्ति को दर्शाता है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘आज जारी ईपीएफओ के अस्थायी पेरोल आंकड़ों से पता चलता है कि ईपीएफओ ने 2021 के सितंबर महीने में लगभग 15.41 लाख शुद्ध ग्राहक जोड़े हैं।’’

सितंबर महीने में जुड़ने वाले नए ग्राहकों की संख्या में अगस्त की तुलना में 1.81 लाख (या 13 प्रतिशत से अधिक) की वृद्धि हुई है। अगस्त में यह संख्या 13.60 लाख थी।

 ⁠

यह आंकड़ा चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में शुद्ध पेरोल में बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाता है।

भाषा कृष्ण पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में