आज से बदले जाएंगे 2 हजार के नोट, बैंक जाने से पहले जानें क्या है एक्सचेंज के नियम
आज से बदले जाएंगे 2 हजार के नोट, बैंक जाने से पहले जानें क्या है एक्सचेंज के नियम! 2 thousand notes will be changed from today
Women will get 5 thousand rupees installment in PMMVY
नई दिल्ली। 2 thousand notes will be changed from today आरबीआई ने आज से 2 हजार के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। अगर आपके पास 2 हजार के नोट है तो आप अपने नजदीक के बैंक में जाकर बदल सकते हैं। आरबीआई के अनुसार जिनके बाद 2 हजार के नोट है वो 30 सितंबर तक बदल सकते हैं।
Read More: चलती कार के बोनट पर दुल्हन ने किया ऐसी हरकत, ट्रैफिक पुलिस ने थमाया 17 हजार का चालान
2 thousand notes will be changed from today दरअसल, आरबीआई ने 2 हजार के नोट को 19 मई से बंद करने का ऐलान किया है। जिसके बाद आज यानी 23 मई यानी आज से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। अगर आप किसी भी जगह है और आपके नजदीक में कोई भी बैंक है तो आप वहां से नोट को बदल सकते हैं।
एक बार में 20 हजार तक होगा एक्सचेंज
आपको बता दें कि देश के किसी भी ब्रांच में आप एक बार में 20 हजार रुपए तक के नोट का एक्सचेंज करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीक के बैंक में जाकर बदलवाना होगा।
क्या नोट बदलवाने में पैसा लगेगा?
आरबीआई की तरफ से पहले ही साफ किया जा चुका है कि 2,000 रुपये के नोट को बैंक से बदलवाने में किसी तरह का कोई पैसा नहीं लगेगा। बैंक जाकर आप बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के अपने 10 नोट एक बार में बदला सकते हैं। बैंक कर्मचारी या अधिकारी की तरफ से आपसे किसी प्रकार के शुल्क की मांग नहीं की जा सकती। यह सुविधा पूरी तरह निशुल्क है।

Facebook



