किआ सेल्टोस के नए संस्करण की एक महीने में 31,716 बुकिंग

किआ सेल्टोस के नए संस्करण की एक महीने में 31,716 बुकिंग

किआ सेल्टोस के नए संस्करण की एक महीने में 31,716 बुकिंग
Modified Date: August 16, 2023 / 03:14 pm IST
Published Date: August 16, 2023 3:14 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) किआ के प्रमुख एसयूवी मॉडल सेल्टोस के हाल ही में पेश नए संस्करण की एक महीने में 31,716 बुकिंग मिली हैं। किआ इंडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने नई सेल्टोस की बुकिंग 14 जुलाई, 2023 को शुरू की थी। इस मॉडल की शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये है।

किआ इंडिया ने बयान में कहा, “लगभग 55 प्रतिशत बुकिंग महंगे मॉडल (एचटीएक्स और उससे ऊपर) के लिए है।”

 ⁠

कंपनी ने कहा कि भारत में 2019 में आने के बाद से कुल मिलाकर लगभग पांच लाख सेल्टोस की बिक्री हो चुकी है। किआ को भारत में स्थापित करने का श्रेय सेल्टोस को ही जाता है।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईटो) ताए-जिन पार्क ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि नई सेल्टोस आने वाले समय में सफलता की नई कहानी लिखेगी और इस खंड में बड़ा विस्तार करेगी।”

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में