सेबी के ‘स्कोर्स’ मंच पर मिली 3,960 शिकायतों का मई में किया गया समाधान

सेबी के ‘स्कोर्स’ मंच पर मिली 3,960 शिकायतों का मई में किया गया समाधान

सेबी के ‘स्कोर्स’ मंच पर मिली 3,960 शिकायतों का मई में किया गया समाधान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: June 10, 2022 7:45 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपनी शिकायत निपटान प्रणाली (स्कोर्स) के जरिये सूचीबद्ध कंपनियों या बाजार मध्यस्थों के खिलाफ मिली कुल 3,960 शिकायतों का मई माह में निपटान किया। इनमें पिछली अवधि में मिली शिकायतें भी शामिल हैं।

सेबी की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने की शुरुआत में 2,942 शिकायतें लंबित थीं और मई में 2,756 नयी शिकायतें मिलीं।

 ⁠

बाजार नियामक के अनुसार ये शिकायतें धनवापसी, आवंटन, निकासी और ब्याज सहित अन्य मामलों से संबंधित थीं।

स्कोर्स एक शिकायत समाधान प्रणाली है, जिसे जून, 2011 में शुरू किया गया था।

नियामक ने यह भी कहा कि मई, 2022 तक पांच शिकायतें ऐसी थीं, जो तीन महीने से अधिक समय से लंबित थीं। इस मंच पर औसतन 29 दिन में शिकायतों का समाधान किया जाता है।

भाषा मानसी रमण

रमण


लेखक के बारे में