Wine Shop Close Timing: अब रात इतने बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें! आबकारी विभाग ने एक घंटे बढ़ा दिया समय, नए साल में जमकर छलका सकेंगे जाम
Wine Shop Close Timing: अब रात इतने बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें! आबकारी विभाग ने एक घंटे बढ़ा दिया समय, नए साल में जमकर छलका सकेंगे जाम
Wine Shop Close Timing: अब रात इतने बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें! आबकारी विभाग ने एक घंटे बढ़ा दिया समय / Image: File
- राब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी
- 62 हजार करोड़ रुपए के राजस्व संग्रह का बड़ा लक्ष्य
- अवैध शराब की तस्करी के 70,017 मामले दर्ज
लखनऊ: Wine Shop Close Timing साल 2025 की विदाई में अब कुछ ही दिन रह गए हैं तो दूसरी ओर नए साल के आगमन की तैयारी के लिए युवा अभी से जुट गए हैं। नए साल के अवसर पर युवा वर्ग के लोग जमकर जश्न मनाते हैं, नए साल की पार्टी में न सिर्फ डांस और धूम धड़का होता है बल्कि शराब के जाम भी जमकर छलकाए जाते हैं। ऐसे में नए साल और क्रिसमस के जश्न को ध्यान रखते हुए आबकारी विभाग ने शराब दुकानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आबकारी विभाग ने शराब दुकानों को 1 घंटे अतिरिक्त खुले रखने का निर्देश जारी किया है।
11 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें
Wine Shop Close Timing मिली जानकारी के अनुसार 24, 25 और नव वर्ष को लेकर 30 व 31 दिसंबर को शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोली जा सकेंगी। सामान्य दिनों में रात को 10 बजे तक ही दुकानें खोलने की मंजूरी है। बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग को सरकार ने 62 हजार करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह का लक्ष्य दिया है। नवंबर तक आठ माह में आबकारी विभाग शराब व भांग की बिक्री से 35,144.11 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र कर सका है।
62 हजार करोड़ रुपए का राजस्व संग्रह का टारगेट
विभाग ने राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य में अवैध शराब की बिक्री व आपूर्ति के विरुद्ध अभियान चला रहा है। पिछले माह तक राज्य में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी के 70,017 मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही 18.5 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। वहीं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 13,243 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 2,464 लोगों को जेल भेजा गया है।

Facebook



