मई में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 408 परियोजनाओं की लागत 4.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ी |

मई में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 408 परियोजनाओं की लागत 4.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

मई में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 408 परियोजनाओं की लागत 4.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

:   Modified Date:  June 25, 2023 / 12:31 PM IST, Published Date : June 25, 2023/12:31 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 150 करोड़ रुपये या इससे अधिक के खर्च वाली 408 परियोजनाओं की लागत मई, 2023 तक तय अनुमान से 4.80 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी और अन्य कारणों से इन परियोजनाओं की लागत बढ़ी है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपये या इससे अधिक की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है।

मंत्रालय की मई, 2023 की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की 1,681 परियोजनाओं में से 408 की लागत बढ़ गई है, जबकि 814 परियोजनाएं देरी से चल रही हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इन 1,681 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की मूल लागत 24,16,872.28 करोड़ रुपये थी, लेकिन अब इसके बढ़कर 28,96,947.15 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इससे पता चलता है कि इन परियोजनाओं की लागत 19.86 प्रतिशत बढ़ गई है।’’

रिपोर्ट के अनुसार, मई 2023 तक इन परियोजनाओं पर 15,23,957.33 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, जो कुल अनुमानित लागत का 52.61 प्रतिशत है।

भाषा

पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers