Online Shopping Safety Tips: ऑनलाइन खरीदी में ये बातें कभी भी न भूलें, वरना एक छोटी सी लापरवाही से, बैंक बैलेंस जीरो होने से पहले इसे पढ़ लें!

आज की डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन शॉपिंग ने हमारी ज़िन्दगी को बहुत ही आसान कर दिया है क्योंकि घर बैठे बहुत सी सुविधाएं प्राप्त हो जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज़रा से गलती से, ये पल भर में आपके बैंक बैलेंस को पूरी तरह खाली कर सकती हैं? घबराएं नहीं! आइये आपको बताएं ज़रूरी बातें..

Online Shopping Safety Tips: ऑनलाइन खरीदी में ये बातें कभी भी न भूलें, वरना एक छोटी सी लापरवाही से, बैंक बैलेंस जीरो होने से पहले इसे पढ़ लें!

Online Shopping Safety Tips/Image Source: IBC24

Modified Date: December 20, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: December 20, 2025 6:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑनलाइन शॉपिंग करते समय रहे सावधान!
  • एक गलती और सब ख़त्म! ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से कैसे बचें?

Online Shopping Safety Tips: आज की डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन शॉपिंग हमारी ज़िन्दगी की ज़रूरत बन चुकी है क्योंकि इससे हमारी ज़िन्दगी बहुत ही आसान बन गयी है। अब घर बैठे एक ही क्लिक में अपना मनचाहा सामान मिल जाना, किसे पसंद नहीं? बिना घर के बाहर कदम रखे कपडे, ग्रॉसरी, मोबाइल यहाँ तक की दवाइयां भी घर पर बैठे ही मिल जाती हैं। अब लोग सोचते हैं कि मार्केट में सामान महंगा मिलेगा, कौन पेट्रोल वेस्ट कर के जाए…

जब घर बैठे सुविधा मिल रही है तो कोई क्यों न अपनाये? लेकिन इस सुविधा के साथ खतरे भी जुड़े हैं। अगर सावधानी न बरती जाए तो यह आपके बैंक अकाउंट को पल भर में खाली कर सकती है, क्योंकि आज की डेट में फेक वेबसाइट, स्कैमर्स, डेटा चोरी, नकली ऑफर्स और धोखा धाड़ी जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं। साइबर क्रिमिनल्स हर पल आपकी जानकारी चुराने की फ़िराक में बैठी रहती है। लेकिन आप चिंता न करें, आइये आपको बताएं कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान किन ज़रूरी बातों को ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी हैं ताकि आप सुरक्षित रहे..

Online Shopping Safety Tips: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सुरक्षा के ज़रूरी टिप्स!

सुरक्षित वेबसाइट पर ही खरीदी करें!

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक़्त हमेशा ऐसी वेबसाइट चुनें जिनका URL “https://” से शुरू हो और ब्राउज़र में ताला (लॉक) आइकन दिखे। यह दर्शाता हैं कि यह साइट एन्क्रिप्टेड और आपकी जानकारी सुरक्षित है।

 ⁠

रेपुटेड प्लेटफॉर्म पर ही शॉपिंग करें!

हमेशा Myntra, Amazon और Flipkart जैसी ज्ञात साइट्स और एप्प यूज़ करें। URL को ध्यानपूर्वक चेक करें, जैसे amazon.com के जगह यदि amzon.com न हो। यदि ज़रा सा भी डाउट हो तो सीधे ब्रांड की ऑफिसियल साइट पर जाकर चेक करें।

सस्ते और फेक ऑफर्स से सावधान रहे!

शॉपिंग के दौरान आपको किसी साइट पर यदि कोई प्रोडेक्ट मार्केट प्राइस से बहुत सस्ते / कम दाम में मिल रहा है तो आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है उस प्रोडक्ट और साइट को अच्छे से चेक करें। किसी भी फिशिंग/अनजान ईमेल से आने वाले डिस्काउंट लिंक पर क्लिक न करें।

सिक्योर कनेक्शन यूज़ करें!

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हमेशा सिक्योर कनेक्शन का यूज़ करें। पब्लिक Wi-Fi पर कभी भी शॉपिंग न करें, क्योंकि इससे हैकर्स आपकी जानकारी आसानी से चुरा सकते हैं। घर का सिक्योर नेटवर्क और VPN यूज़ करें।

पेमेंट मेथड का स्मार्ट यूज़ करें!

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान डेबिट कार्ड की बजाय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें क्योंकि क्रेडिट कार्ड में फ्रॉड होने का डर नहीं रहता। आप वर्चुअल कार्ड या UPI पेमेंट एप्प के ज़रिये जैसे- Google Pay, Phone Pay भी यूज़ कर सकते हैं जो आपके कार्ड डिटेल्स को छुपाते हैं कभी भी किसी को अनावश्यक जानकारी न दें।

यहाँ पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.