फ्रैंकलिन टेंपलटन के यूनिटधारकों को 1,115 करोड़ रुपये की सातवीं किस्त का वितरण सोमवार से |

फ्रैंकलिन टेंपलटन के यूनिटधारकों को 1,115 करोड़ रुपये की सातवीं किस्त का वितरण सोमवार से

फ्रैंकलिन टेंपलटन के यूनिटधारकों को 1,115 करोड़ रुपये की सातवीं किस्त का वितरण सोमवार से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : November 19, 2021/9:23 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) फ्रैंकलिन टेंपलटन की छह बंद योजनाओं के यूनिटधारकों को एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट (एसबीआई एमएफ) सोमवार से सातवीं किस्त के रूप में 1,115 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि का वितरण करेगी।

फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस भुगतान के बाद कुल वितरण 25,114 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा, जो 23 अप्रैल, 2020 को कंपनी की छह योजनाओं के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) का 99.6 प्रतिशत बैठेगा।’’ उसी दिन कंपनी ने इन योजनाओं को बंद करने की घोषणा की थी।

फरवरी में यूनिटधारकों को पहली किस्त के रूप में 9,122 करोड़ रुपये दिए गए थे। अप्रैल में निवेशकों को 2,962 करोड़ रुपये, मई में 2,489 करोड़ रुपये, जून में 3,205 करोड़ रुपये, जुलाई में 3,303 करोड़ रुपये और सितंबर में 2,918 करोड़ रुपये का वितरण किया गया।

प्रवक्ता ने कहा, एसबीआई एमएफ सभी छह बंद योजनाओं के यूनिटधारकों को सोमवार से 1,115.5 करोड़ रुपये की अगली किस्त का वितरण करेगी।’’

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)