Dearness allowance increased for Odisha employees
नईदिल्ली। 7th Pay Commission Hike HRA दिवाली के बाद एक बार फिर केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। सरकार ने डीए के बाद एक और भत्ते को बढ़ाने का विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी।
7th Pay Commission Hike HRA जानकारी के मुताबिक डीए बढ़ोतरी के साथ HRA बढ़ोतरी का ऐलान भी हो सकता है। दरअसल, डीए बढ़ने के साथ ही एचआरए में भी संशोधन का अनुमान है। आपको बता दें कि सरकार ने दिवाली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों और और पेंशनर्स के डीए में 4फीसदी का बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब एचआरए में भी जल्दी हो बढ़ोतरी का भी ऐलान हो सकती है।
Read More: डेंगू ने ले ली कांग्रेस नेता मोहम्मद ज़हर की जान, प्राइवेट अस्पताल में ली अंतिम सांस
अब देखते हैं कि सरकारी कर्मचारियों के लिए एचआरए कैसे तय होता है। आपको बता दें कि जिस शहर की आबादी 50 लाख से ज्यादा होती है वह ‘X’ कैटेगरी के तहत आते हैं। वहीं जिसकी आबादी 5 लाख से ज्यादा होती है वे ‘Y’ कैटेगरी में आते हैं। और 5 लाख से कम आबादी वाले शहर ‘Z’ कैटेगरी के तहत आते हैं। तीनों कैटेगरी के लिए मिनिमम HRA 5400, 3600 और 1800 रुपये होगा।