एबीपी ग्रुप ने पेश किया 'शताब्दी लोगो' |

एबीपी ग्रुप ने पेश किया ‘शताब्दी लोगो’

एबीपी ग्रुप ने पेश किया 'शताब्दी लोगो'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : May 6, 2022/2:15 pm IST

पणजी, छह मई (भाषा) मीडिया समूह एबीपी ग्रुप ने गोवा में आयोजित कार्यक्रम ‘गोवा फेस्ट-2022’ के दौरान अपने ‘शताब्दी लोगो’ का अनावरण किया।

विज्ञापन एजेंसियों के संगठन एडवरटाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) और द एडवरटाइजिंग क्लब की ओर से बृहस्पतिवार को ‘गोवा फेस्ट-2022’ का आयोजन करवाया गया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘शताब्दी अभियान के लोगो के पीछे अवधारणा है कि ‘जिज्ञासा सब कुछ दिलचस्प बनाती है’।’’

एबीपी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुबा मुखर्जी ने कहा कि एबीपी समूह के शताब्दी लोगो में ‘प्रश्न चिह्न’ दर्शाया गया है, जिसके पीछे यह सोच है कि ‘जिज्ञासा’ जीवन में हर चीज को ‘रोचक’ बनाती है।

भाषा रिया मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)