एसीसी का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 22.5 प्रतिशत घटकर 361 करोड़ रुपये
एसीसी का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 22.5 प्रतिशत घटकर 361 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) सीमेंट उत्पादक एसीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध लाभ 22.46 प्रतिशत घटकर 361.40 करोड़ रुपये रह गया।
अदाणी समूह की कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के इस नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में एसीसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ 466.14 करोड़ रुपये रहा था।
आलोच्य अवधि में कंपनी की परिचालन आय मामूली रूप से घटकर 5,154.89 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 5,201.11 करोड़ रुपये थी।
बीती तिमाही में कंपनी की सीमेंट और क्लिंकर बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 1.02 करोड़ टन हो गई, जो पिछले पांच वर्षों में पहली तिमाही की सबसे अधिक मात्रा है।
एसीसी का कुल खर्च जून तिमाही में 1.84 प्रतिशत बढ़कर 4,741.27 करोड़ रुपये हो गया।
समीक्षाधीन अवधि में एसीसी लिमिटेड की सीमेंट कारोबार से आय मामूली रूप से घटकर 4,852.26 करोड़ रुपये रह गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 4,877.63 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी की कुल आय मामूली गिरावट के साथ 5,226.61 करोड़ रुपये रही।
अदाणी समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीमेंट कारोबार) अजय कपूर ने कहा, ‘‘इस तिमाही का प्रदर्शन हमारी कार्यकुशलता को दर्शाता है। हमारे रणनीतिक निर्णय, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और परिचालन उत्कृष्टता इस वृद्धि को रफ्तार दे रहे हैं।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



