एसीसी को नीलामी में मध्य प्रदेश की लामटोला कोयला खदान मिली |

एसीसी को नीलामी में मध्य प्रदेश की लामटोला कोयला खदान मिली

एसीसी को नीलामी में मध्य प्रदेश की लामटोला कोयला खदान मिली

:   Modified Date:  March 14, 2024 / 09:49 PM IST, Published Date : March 14, 2024/9:49 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड ने वाणिज्यिक कोयला खदानों की नौंवें दौर की नीलामी में बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश में स्थित लामटोला कोकिंग कोयला ब्लॉक हासिल कर लिया।

एसीसी ने चार प्रतिशत के आरक्षित मूल्य के मुकाबले 16.75 प्रतिशत प्रीमियम की पेशकश करते हुए खदान के लिए अंतिम बोली जमा की।

कोयला मंत्रालय ने कहा, ‘‘आज की नीलामी को मिलाकर इस दौर में कुल चार कोकिंग कोयला खदानों की नीलामी की गई है। एक बार चालू हो जाने के बाद ये कोयला खदानें आयातित कोकिंग कोयले पर देश की निर्भरता कम कर देंगी।’’

कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी का नवीनतम दौर 20 दिसंबर, 2023 को शुरू किया था। इस दौर में 32 कोयला खदानें रखी गई थीं।

मध्य प्रदेश में स्थित लामटोला कोकिंग कोयला खदान में 20 करोड़ टन कोकिंग कोयले का भंडार होने का अनुमान है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)