Accretion Pharma IPO Listing: शेयर बाजार में एक्रेशन फार्मा की एंट्री रही फीकी, अपर सर्किट के बावजूद निवेशकों को तगड़ा नुकसान, डूब गए इतने रुपए

शेयर बाजार में एक्रेशन फार्मा की एंट्री रही फीकी, अपर सर्किट के बावजूद निवेशकों को तगड़ा नुकसान, Accretion Pharma's entry in the stock market was dull

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 09:49 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 9:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Accretion Pharma के शेयर ₹101 की जगह ₹79 पर लिस्ट हुए — 21.78% का नुकसान।
  • कुल 7.67 गुना सब्सक्रिप्शन, रिटेल और QIB निवेशकों की अच्छी भागीदारी।

मुंबईः Accretion Pharma IPO Listing:  हेल्थकेयर प्रोडक्ट और दवाइयां बनाने वाली कंपनी एक्रेशन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में कमजोर एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को काफी निराश किया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 101 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 21.78 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 79 रुपये के स्तर पर हुई। यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी 21.78 फीसदी घट गई। इससे निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

Read More : Govt Warns IAS Officers: राज्य के आईएएस-आईपीएस अफसरों को मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी.. साफ सन्देश, सरकार की छवि पर ना आये कोई आंच

Accretion Pharma IPO Listing:  रिपोर्ट्स के मुताबिक12 से 16 मई के बीच सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद एक्रेशन फार्मास्यूटिकल्स को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। बड़ी संख्या में निवेशकों ने इसे पसंद किया था। ये ओवरऑल 7.67 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 12.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 4.28 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 10.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Read More : NTPC Green Energy Share Price: एक ही बार में तीन गुना बढ़ा इस कंपनी का प्रॉफिट, खरीदने को निवेशकों में मची होड़ 

कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि फार्मा टैबलेट्स, कैप्सूल और अन्य हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 8 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में हल्का-सा बढ़कर 10 लाख रुपये लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2024 में यह 3.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि इस कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात में है, लेकिन इसका कारोबार भारत के बाहर 20 से अधिक देशों में भी फैला हुआ है। वहीं इस कंपनी के वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि इस कंपनी के निवेशकों को काफी फायदा हो सकता है।

Accretion Pharma IPO की लिस्टिंग प्राइस क्या रही?

इसकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर ₹79 पर हुई, जो इश्यू प्राइस ₹101 से 21.78% कम है।

क्या IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था?

हाँ, IPO को कुल मिलाकर 7.67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल और संस्थागत निवेशकों की मजबूत भागीदारी रही।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

FY22 में कंपनी को 8 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था, जो FY24 में बढ़कर 3.88 करोड़ रुपये हो गया।

Accretion Pharma का कारोबार कहाँ-कहाँ है?

कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात में है, लेकिन उसका कारोबार भारत के बाहर 20 से ज्यादा देशों में फैला है।

क्या भविष्य में कंपनी में निवेश फायदेमंद हो सकता है?

कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार को देखते हुए लंबी अवधि में इसके शेयरों से बेहतर रिटर्न की संभावना जताई जा रही है, लेकिन निवेश से पहले जोखिमों का मूल्यांकन जरूरी है।