मुंबईः Accretion Pharma IPO Listing: हेल्थकेयर प्रोडक्ट और दवाइयां बनाने वाली कंपनी एक्रेशन फार्मास्यूटिकल्स के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में कमजोर एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को काफी निराश किया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 101 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी एंट्री 21.78 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 79 रुपये के स्तर पर हुई। यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी 21.78 फीसदी घट गई। इससे निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
Accretion Pharma IPO Listing: रिपोर्ट्स के मुताबिक12 से 16 मई के बीच सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद एक्रेशन फार्मास्यूटिकल्स को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। बड़ी संख्या में निवेशकों ने इसे पसंद किया था। ये ओवरऑल 7.67 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 12.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 4.28 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 10.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि फार्मा टैबलेट्स, कैप्सूल और अन्य हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 8 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में हल्का-सा बढ़कर 10 लाख रुपये लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2024 में यह 3.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि इस कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात में है, लेकिन इसका कारोबार भारत के बाहर 20 से अधिक देशों में भी फैला हुआ है। वहीं इस कंपनी के वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि इस कंपनी के निवेशकों को काफी फायदा हो सकता है।