अदाणी ने जेसीआर रेटिंग हासिल की, जापान के दीर्घकालिक पूंजी बाजार के रास्ते खुले
अदाणी ने जेसीआर रेटिंग हासिल की, जापान के दीर्घकालिक पूंजी बाजार के रास्ते खुले
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) अदाणी समूह ने अपनी तीन कंपनियों के लिए ‘जापान क्रेडिट रेटिंग एजेंसी’ (जेसीआर) से क्रेडिट रेटिंग हासिल की है। यह कदम तेजी से विस्तार कर रहे भारतीय समूह के लिए जापान के ऋण बाजारों तक व्यापक पहुंच का रास्ता खोल सकता है।
समूह ने बयान में कहा कि प्रमुख जापानी रेटिंग एजेंसी जेसीआर ने अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) को स्थिर दृष्टिकोण के साथ दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा क्रेडिट रेटिंग दी है।
एपीएसईजेड को ‘ए निगेटिव (स्थिर)’ रेटिंग मिली है, जो किसी भारतीय कॉरपोरेट द्वारा संप्रभु रेटिंग सीमा को पार करने का एक दुर्लभ उदाहरण है। वहीं एजीईएल और एईएसएल को ‘बीबीबी प्लस (स्थिर)’ रेटिंग दी गई है, जो भारत की संप्रभु रेटिंग के अनुरूप है। यह रेटिंग एपीएसईजेड को रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एलएंडटी जैसी चुनिंदा कंपनियों की श्रेणी में खड़ा करती है।
अदाणी समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जुगेशिंदर सिंह ने कहा, ‘‘ये ऐतिहासिक रेटिंग अनुशासित वित्तीय प्रबंधन और मजबूत बुनियादी ढांचे के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। ये हमारे कारोबारी मॉडल के जुझारूपन और वैश्विक ऋणदाताओं तथा संस्थागत निवेशकों के हमारे प्रति विश्वास की पुष्टि करती हैं।’’
भाषा अजय पाण्डेय
अजय

Facebook


