Kendriya Vidyalaya Controversy: आखिर क्यों? स्कूल में छात्र-छात्राओं को उतारनी पड़ी अपनी टी-शर्ट, प्रिंसिपल की इस जिद ने खड़ा किया बड़ा बवाल
सिवनी के केंद्रीय विद्यालय में 12वीं के छात्रों से टी-शर्ट उतरवाने का मामला गरमा गया है। अभिभावकों के विरोध और हंगामे के बाद जिला कलेक्टर शीतल पटले ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। स्कूल प्रबंधन पर मानसिक प्रताड़ना और अनुचित कार्रवाई के आरोप लगे हैं।
Kendriya Vidyalaya Controversy / Image Source : AI GENERATED
- 12वीं कक्षा के छात्रों ने प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद यूनिफॉर्म टी-शर्ट पर नाम और चित्र बनाए थे
- प्रिंसिपल द्वारा टी-शर्ट उतरवाने के फैसले से अभिभावक आक्रोशित
- जिला कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
सिवनी : मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केंद्रीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं की टी-शर्ट उतरवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना से आक्रोशित पालकों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर शीतल पटले ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला 29 जनवरी का है, जब 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद अपनी यूनिफॉर्म वाली टी-शर्ट पर एक-दूसरे के नाम, नेताओं के नाम, “आई लव” और दिल के चित्र बना लिए थे। स्कूल के प्रिंसिपल दीपक साहू ने इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए तर्क दिया कि इससे यूनिफॉर्म की गरिमा और स्कूल की छवि धूमिल होती है। Seoni News, इसी आधार पर उन्होंने बच्चों से उनकी टी-शर्ट उतरवा दीं और उनके पालकों को बुलाने के लिए कहा। इस कार्रवाई से नाराज पालकों और स्कूल प्रबंधन के बीच जमकर बहस हुई। पालकों का आरोप है कि बच्चों ने टी-शर्ट पर जो लिखा वह कोई अपराध नहीं था, लेकिन कपड़े उतरवाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। साथ ही अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के पांच अंक काटने की धमकी देने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
निष्पक्ष जांच का दिया भरोसा
इस पूरे मामले में पालक प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर शीतल पटले ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। इस मामले में कलेक्टर, प्रिंसिपल दीपक साहू और परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें
- Sadhvi Prem Baisa News: मौत के बाद वायरल हुआ मशहूर कथावाचक की आखिरी संदेश! क्या कुछ कहना चाहती थीं साध्वी प्रेम बाईसा?
- MG Majestor Launch Date: बाजार में धमाका करने वाला है एमजी मोटर, इस दिन लॉन्च होगी सबसे धाकड़ SUV, फीचर्स और पॉवर जानकर आप भी जाएंगे हैरान
- Tribute to Ajit Pawar: पूरे भारत ने दी दिवंगत नेता अजित पवार को भावभीनी श्रद्धांजलि.. पढ़ें किस नेता क्या लिखा, देखें Tweets

Facebook


