CG Sharab Dukan Band: 15 दिनों तक लगातार बंद रहेगी शराब दुकानें, मांस मटन की बिक्री पर भी रहेंगी प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
CG Sharab Dukan Band: 15 दिनों तक लगातार बंद रहेगी शराब दुकानें, मांस मटन की बिक्री पर भी रहेंगी प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
CG Sharab Dukan Band. Image Source- IBC24
- राजिम क्षेत्र में मांस-मटन और शराब की बिक्री पूरी तरह बंद
- श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया
- आदेश का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी
राजिम: CG Sharab Dukan Band राजिम कुंभ कल्प मेले के दौरान प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य शासन एवं कलेक्टर गरियाबंद द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुंभ अवधि के दौरान राजिम क्षेत्र में मांस-मटन एवं शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
CG Sharab Dukan Band News जारी आदेश के तहत 1 फरवरी से 15 फरवरी तक राजिम क्षेत्र की सीमा में मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए राजिम, गोबरा नवापारा और मगरलोड क्षेत्र की सभी शराब दुकानें भी इस अवधि में बंद रहेंगी।
इस संबंध में राजिम एसडीएम विशाल महाराणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति या व्यापारी आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों और व्यापारियों से राजिम कुंभ कल्प के दौरान सहयोग करने और धार्मिक भावनाओं का सम्मान बनाए रखने की अपील की है।

इन्हें भी पढ़े:-
- CG National Highway Closed: अब रात में नहीं चलेंगी गाड़ियां! छत्तीसगढ़ के कई जिलों के हाईवे पर लगा प्रतिबंध, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हड़कंप
- ITC Share Price: ITC के शेयरों में नया मोड़! Q3 नतीजों ने खोले कौन से राज? क्या अब पैसा लगाना सही रहेगा? जानिए ब्रोकरेज की राय
- Bride Groom Kissing Viral Video: सात फेरे लेने से पहले दूल्हा-दुल्हन हो गए अनकंट्रोल, स्टेज पर ही करने किस, पंडित जी ने दोनों को किया अलग, वीडियो वायरल

Facebook


