CG Sharab Dukan Band: 15 दिनों तक लगातार बंद रहेगी शराब दुकानें, मांस मटन की बिक्री पर भी रहेंगी प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

CG Sharab Dukan Band: 15 दिनों तक लगातार बंद रहेगी शराब दुकानें, मांस मटन की बिक्री पर भी रहेंगी प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

CG Sharab Dukan Band: 15 दिनों तक लगातार बंद रहेगी शराब दुकानें, मांस मटन की बिक्री पर भी रहेंगी प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

CG Sharab Dukan Band. Image Source- IBC24

Modified Date: January 30, 2026 / 04:45 pm IST
Published Date: January 30, 2026 4:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजिम क्षेत्र में मांस-मटन और शराब की बिक्री पूरी तरह बंद
  • श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया
  • आदेश का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी

राजिम: CG Sharab Dukan Band राजिम कुंभ कल्प मेले के दौरान प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य शासन एवं कलेक्टर गरियाबंद द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुंभ अवधि के दौरान राजिम क्षेत्र में मांस-मटन एवं शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

CG Sharab Dukan Band News जारी आदेश के तहत 1 फरवरी से 15 फरवरी तक राजिम क्षेत्र की सीमा में मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक मर्यादा को ध्यान में रखते हुए राजिम, गोबरा नवापारा और मगरलोड क्षेत्र की सभी शराब दुकानें भी इस अवधि में बंद रहेंगी।

इस संबंध में राजिम एसडीएम विशाल महाराणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति या व्यापारी आदेश का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों और व्यापारियों से राजिम कुंभ कल्प के दौरान सहयोग करने और धार्मिक भावनाओं का सम्मान बनाए रखने की अपील की है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।