अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को असाही इंडिया ग्लास से हाइब्रिड बिजली आपूर्ति का जिम्मा मिला
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को असाही इंडिया ग्लास से हाइब्रिड बिजली आपूर्ति का जिम्मा मिला
नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड (एआईएस) ने अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) के साथ एक हाइब्रिड बिजली आपूर्ति और ऊर्जा प्रबंधन समझौता किया है। इसका उद्देश्य कंपनी के विभिन्न विनिर्माण केंद्रों पर नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है।
अधिकारियों ने बताया कि इस समझौते के तहत, एईएसएल का वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीएंडआई) विभाग हरियाणा (बावल), उत्तराखंड (रुड़की) और गुजरात (पाटन) स्थित विनिर्माण संयंत्रों की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रति वर्ष 15.50 करोड़ यूनिट हाइब्रिड बिजली की आपूर्ति का प्रबंधन करेगा।
कुल आपूर्ति की जाने वाली बिजली में से लगभग 11 करोड़ यूनिट नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त की जाएगी।
इस व्यवस्था से असाही इंडिया ग्लास के कुल ऊर्जा मिश्रण में नवीकरणीय ऊर्जा की हिस्सेदारी पहले के करीब 30 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 70 प्रतिशत हो जाएगी। नवीकरणीय और पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों को एक प्रबंधित ढांचे के तहत जोड़कर, इस समझौते से उत्सर्जन में कमी, लागत में स्थिरता और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा मिलने की उम्मीद है।
अधिकारियों ने कहा कि हरित ऊर्जा की ओर इस बदलाव से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में सालाना लगभग 72,300 मीट्रिक टन की कमी आने की उम्मीद है, जो 36 लाख से अधिक पेड़ लगाने के बराबर है। यह समझौता कंपनी के स्थिरता लक्ष्यों का समर्थन करने के साथ-साथ परिचालन दक्षता को भी बढ़ाएगा।
इस जिम्मेदारी के तहत, एईएसएल आपूर्ति अनुकूलन, विश्वसनीयता सुनिश्चित करने और ऊर्जा लागत प्रबंधन सहित पूरी बिजली मूल्य श्रृंखला का प्रबंधन करेगा। यह ढांचा औद्योगिक ग्राहकों को स्थिर और कुशल बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए अपने मुख्य विनिर्माण कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देता है।
भाषा सुमित पाण्डेय
पाण्डेय


Facebook


