UP Video Viral: धरने पर बैठे सांसद पांडेय को थानाध्यक्ष ने किया प्रणाम, कहा- मेरी औकात कहां आपको गिरफ्तार करने की, अब वायरल हुआ वीडियो
UP Video Viral: धरने पर बैठे सांसद पांडेय को थानाध्यक्ष ने किया प्रणाम, कहा- मेरी औकात कहां आपको गिरफ्तार करने की, अब वायरल हुआ वीडियो
UP Video Viral | Photo Credit: X.com Screengrab
- गाजीपुर में धरने के दौरान सपा सांसद और थानाध्यक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
- वीडियो में थानाध्यक्ष सांसद के पैर छूते और प्रणाम करते नजर आए
- मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और विभागीय कार्रवाई की संभावना है
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, धरने पर बैठे सपा सांसद का थानाध्यक्ष पैर छू लिया। इसी दौरान किसी ने अपने मोबाइल पर वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (UP Video Viral) हो रहा है।
UP News दरअसल, बिरनो के क्यामपुर टोल प्लाजा के पास बलिया लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सिंबल पर निर्वाचित सांसद सनातन पांडेय धरने पर बैठे हुए थे। इसी बीच बलिया जनपद के नगरा थानाध्यक्ष संजय मिश्रा पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे। वायरल वीडियो में सांसद के पास बैठे जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव भी दिख रहे है। वीडियो में एसएचओ मिश्र सांसद सनातन पांडेय के पैर छूकर भइया प्रणाम कहते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विधायक वीरेंद्र यादव ने एसएचओं को कहते हैं कि यहां कैसे आप आ गए। जिसके बाद विधायक ने कहा कि कि गिरफ्तार करिए। इसके उत्तर में नगरा थानाध्यक्ष कह रहे हैं कि उनकी इतनी औकात नहीं है। मौके पर मौजूद लोग यह बात सुनकर हस पड़ते है।
इस बारे में थानाध्यक्ष नगरा संजय मिश्रा का कहना है कि सांसद धरने पर बैठे थे। उन्हें इशारा कर अपनी तरफ देखने और धरना समाप्त करने को उन्होंने कहा था। उन्हें इशारा इसलिए करना पड़ा कि सांसद दूसरी तरफ देख रहे थे। एएसपी उत्तरी बलिया दिनेश शुक्ल ने कहा कि वीडियो देखने के बाद मामले की जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मामला उनकी संज्ञान में नहीं है।
बलिया से सपा सांसद सनातन पांडे का पैर छूते दरोगा जी.
सांसद जी का पैर छूने के बाद SO ने कहा- भैया प्रणाम, मेरी औकात कहां आपको गिरफ्तार करने की. pic.twitter.com/VlReEL1VUu
— Priya singh (@priyarajputlive) January 26, 2026
इन्हें भी पढ़े:-
- Balod Murder Case : जंगल में खूनी ‘लव स्टोरी’, पहले बनाए संबंध, फिर सिर कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, हत्या की वजह जानकर कांप जाएगी रूह
- Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri: सिटी मजिस्ट्रेट ने दे दिया इस्तीफा.. बोर्ड में अपने नाम के आगे लिख दिया ‘रिजाइन’.. जानें क्या है वजह
- CG Love Jihad Case: सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, आधार कार्ड तक फर्जी बनाकर, युवतियों का साथ ये घटिया कांड करता था युवक, खबर पढ़कर नहीं करेंगे आप प्यार पर भरोसा


Facebook


