अदाणी एनर्जी को महाराष्ट्र में 1,600 करोड़ रुपये की अंतरराज्यीय पारेषण परियोजना मिली

अदाणी एनर्जी को महाराष्ट्र में 1,600 करोड़ रुपये की अंतरराज्यीय पारेषण परियोजना मिली

अदाणी एनर्जी को महाराष्ट्र में 1,600 करोड़ रुपये की अंतरराज्यीय पारेषण परियोजना मिली
Modified Date: May 30, 2025 / 06:48 pm IST
Published Date: May 30, 2025 6:48 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लि. (एईएसएल) ने महाराष्ट्र में 1,600 करोड़ रुपये की अंतरराज्यीय पारेषण परियोजना मिलने की शुक्रवार को जानकारी दी।

कंपनी के बयान के अनुसार, इसके साथ ही उसकी पारेषण ऑर्डर बुक अब 61,600 करोड़ रुपये की हो गई है।

बयान के मुताबकि, महाराष्ट्र में 1,600 करोड़ रुपये की अंतरराज्यीय पारेषण परियोजना में अन्य संबंधित पारेषण बुनियादी ढांचे के अलावा 3,000 मेगा वोल्ट-एम्पीयर (एमवीए) सबस्टेशन क्षमता की स्थापना शामिल है। इससे एईएसएल का समग्र पारेषण नेटवर्क 26,696 सर्किट किलोमीटर (सीकेएम) और 93,236 एमवीए परिवर्तन क्षमता तक पहुंच जाएगा।

 ⁠

एईएसएल को जनवरी 2028 तक परियोजना चालू किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि उसने शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) प्रणाली के तहत अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) के जरिये परियोजना हासिल की है।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में