अडाणी एंटरप्राइजेज का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत गिरकर 451 करोड़ रुपये पर

अडाणी एंटरप्राइजेज का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत गिरकर 451 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 03:51 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 03:51 PM IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत गिरकर 450.58 करोड़ रुपये पर आ गया। कच्चे माल की लागत बढ़ने से इसके लाभ में गिरावट आई है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 450.58 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 722.48 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में परिचालन लागत बढ़ने के साथ कच्चे माल की लागत में भी उछाल आया है। इससे कंपनी के शुद्ध लाभ पर असर पड़ा है।

समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 29,180.02 करोड़ रुपये हो गई जो जनवरी-मार्च 2023 में 28,943.84 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 3,240.78 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि इस दौरान परिचालन आय घटकर 96,420.98 करोड़ रुपये रह गई जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,27,539.50 करोड़ रुपये थी।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम