अदाणी ग्रीन एनर्जी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 99 प्रतिशत घटकर पांच करोड़ रुपये

अदाणी ग्रीन एनर्जी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 99 प्रतिशत घटकर पांच करोड़ रुपये

अदाणी ग्रीन एनर्जी का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 99 प्रतिशत घटकर पांच करोड़ रुपये
Modified Date: January 23, 2026 / 04:44 pm IST
Published Date: January 23, 2026 4:44 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) अडाणी ग्रीन एनर्जी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लगभग 98.94 प्रतिशत घटकर पांच करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने के कारण कंपनी का लाभ घटा है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले वर्ष की समान तिमाही (दिसंबर 2024) में उसने 474 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,961 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,329 करोड़ रुपये था। वित्तीय लागत भी पिछले साल के 1,251 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,698 करोड़ रुपये हो गई।

हालांकि, तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 2,837 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 2,636 करोड़ रुपये थी।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष खन्ना ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2026 में कंपनी अपनी असाधारण विकास यात्रा जारी रखेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी 5.6 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ रही है, जो भारत में स्थापित होने वाली कुल नई सौर और पवन ऊर्जा क्षमता का लगभग 14 प्रतिशत है।

खन्ना ने कहा कि यह उपलब्धि देश के अग्रणी हरित ऊर्जा प्रदाता के रूप में हमारी स्थिति को और मजबूत करती है। अब हमारी परिचालन क्षमता 17.2 गीगावाट तक पहुंच गई है।

सीईओ के अनुसार, इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी ने 27 अरब यूनिट से अधिक स्वच्छ बिजली पैदा की है, जो अजरबैजान जैसे देश को एक साल तक बिजली देने के लिए पर्याप्त है।

उन्होंने बताया कि अप्रैल से दिसंबर 2025 के दौरान परिचालन क्षमता सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 17.2 गीगावाट हो गई है। इसके साथ कंपनी 50 गीगावाट के लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ रही है।

भाषा सुमित रमण

रमण


लेखक के बारे में