अडाणी समूह ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में डेटा सेंटर पर काम शुरू किया

अडाणी समूह ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में डेटा सेंटर पर काम शुरू किया

अडाणी समूह ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में डेटा सेंटर पर काम शुरू किया
Modified Date: May 3, 2023 / 10:08 pm IST
Published Date: May 3, 2023 10:08 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) अडाणी समूह ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत के पहले एकीकृत डेटा सेंटर और टेक्नोलॉजी बिजनेस पार्क में काम शुरू कर दिया।

समूह ने बताया कि 100 प्रतिशत तक अक्षय ऊर्जा से लैस इस पार्क में 200 से ज्यादा मेगावॉट डेटा सेंटर क्षमता है।

 ⁠

पार्क में एक कौशल विकास केंद्र भी होगा। यह विशाखापत्तनम में नियोजित तीन प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में से पहला और भारत के सबसे बड़े हाइपरस्केल पार्कों में से एक होगा।

विशाखापत्तनम के मधुरवाड़ा में पार्क में बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, अडाणी समूह के प्रबंध निदेशक (एमडी) राजेश अडाणी और अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के सीईओ करण अडाणी की उपस्थिति में आधारशिला रखी गई।

अडाणी समूह और एजकॉनेक्स के 50:50 हिस्सेदारी वाला संयुक्त उपक्रम अडाणीकॉनेक्स पार्क के अंदर 200 से ज्यादा मेगावॉट वाले एकीकृत डेटा सेंटर शुरू करेगा।

क्षेत्र में उभरती प्रौद्योगिकियां लागू करने में मदद के लिए पार्क को 100 प्रतिशत तक नवीकरणीय ऊर्जा के साथ संचालित किया जाएगा और मजबूत स्थलीय और जलीय बुनियादी ढांचे से जोड़ा जाएगा।

राज्य में बंदरगाह, लॉजिस्टिक और नवीकरणीय ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में 20,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। समूह कृष्णपत्तनम और गंगावरम में राज्य के दो सबसे बड़े निजी बंदरगाहों का संचालन करता है और आंध्र प्रदेश में 15,000 मेगावॉट अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं और एक करोड़ टन प्रति वर्ष सीमेंट विनिर्माण क्षमता का विकास भी कर रहा है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में