अदाणी पावर को 1,600 मेगावाट की ताप बिजली परियोजना का ठेका, 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

अदाणी पावर को 1,600 मेगावाट की ताप बिजली परियोजना का ठेका, 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

अदाणी पावर को 1,600 मेगावाट की ताप बिजली परियोजना का ठेका, 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
Modified Date: September 11, 2025 / 10:20 am IST
Published Date: September 11, 2025 10:20 am IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) अदाणी पावर को एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी से 1,600 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल ताप बिजली परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी इस संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा गया है कि अदाणी पावर को एमपीपीएमसीएल से एक आवंटन पत्र (एलओए) मिला है, जिसमें ‘ग्रीनशू विकल्प’ के तहत 800 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता का ठेका दिया गया है।

 ⁠

बयान के अनुसार, भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी ताप बिजली उत्पादक कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) को हाल ही में संपन्न निविदा प्रक्रिया के तहत एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) द्वारा कुल 1,600 मेगावाट क्षमता का ठेका दिया गया है।

यह एपीएल द्वारा इसी बोली प्रक्रिया में शुरुआती 800 मेगावाट क्षमता हासिल करने में पहले मिली सफलता के बाद आया है।

पिछले 12 महीनों में कंपनी को मिला यह पांचवां बड़ा बिजली आपूर्ति ऑर्डर है, जिससे कुल ठेका क्षमता 7,200 मेगावाट हो गई है।

800 मेगावाट की यह अतिरिक्त क्षमता, पूर्व में आवंटित 800 मेगावाट क्षमता पर लागू 5.838 रुपये/किलोवाट घंटा की समान दर पर प्रदान की जाएगी।

एपीएल मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (डीबीएफओओ) मॉडल के तहत स्थापित की जाने वाली एक नई 1,600 मेगावाट (800 मेगावाट गुणा 2) अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल ताप बिजली इकाई से बिजली की आपूर्ति करेगी।

दोनों इकाइयां नियत तिथि से 60 महीनों के भीतर चालू हो जाएंगी। कंपनी संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना पर लगभग 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में