व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 24.7 प्रतिशत बढ़कर 79.5 करोड़ रुपये पर

व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 24.7 प्रतिशत बढ़कर 79.5 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 20, 2024 / 09:47 PM IST,
    Updated On - May 20, 2024 / 09:47 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड का मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 24.7 प्रतिशत बढ़कर 79.45 करोड़ रुपये हो गया।

व्हर्लपूल कॉरपोरेशन की अनुषंगी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को इस तिमाही नतीजे की जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 63.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

व्हर्लपूल का परिचालन राजस्व जनवरी-मार्च तिमाही में 3.66 प्रतिशत बढकर 1,734 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 1,672.65 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि उसका लाभ बढ़ने के पीछे मात्रात्मक वृद्धि, बेहतर मार्जिन और प्रीमियम एवं ऊंचे मार्जिन वाले पोर्टफोलिया के मिलेजुले रूप की भूमिका रही है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर पांच रुपये का अंतिम लाभांश देने की अनुशंसा की है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय