अडाणी विल्मर का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 156.75 करोड़ रुपये पर

अडाणी विल्मर का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 156.75 करोड़ रुपये पर

अडाणी विल्मर का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 156.75 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 1, 2024 / 04:03 pm IST
Published Date: May 1, 2024 4:03 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) अडाणी विल्मर लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत के उछाल के साथ 156.75 करोड़ रुपये रहा है।

अडाणी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल और दैनिक इस्तेमाल के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) कारोबार में है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी ने 93.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

 ⁠

अडाणी विल्मर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी मार्च तिमाही में गिरकर 13,342.26 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 14,185.68 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अडाणी विल्मर का शुद्ध लाभ कम आमदनी के कारण गिरकर 147.99 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 582.12 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आमदनी बीते वित्त वर्ष में घटकर 51,555.24 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 में 59,148.32 करोड़ रुपये थी।

तिमाही परिणाम पर अडाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंगशु मलिक ने कहा, “खुदरा पहुंच बढ़ने से हमने अपने खाद्य तेल और खाद्य कारोबार में मजबूत वृद्धि देखी है।”

अडाणी विल्मर, अडाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप का संयुक्त उपक्रम (जेवी) है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में