आदित्य बिड़ला कैपिटल का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 30 प्रतिशत घटा
आदित्य बिड़ला कैपिटल का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 30 प्रतिशत घटा
नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल का मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 865 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,245.41 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
आदित्य बिड़ला कैपिटल ने मंगलवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में इसकी कुल आय बढ़कर 12,239 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 10,803 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) सहित ऋण प्रतिभूतियां जारी कर 1,65,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
एक अलग बयान में कंपनी ने कहा कि उसका कुल ऋण पोर्टफोलियो 31 मार्च, 2025 तक सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 1,57,404 करोड़ रुपये हो गया।
इसके साथ ही कंपनी की कुल प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियां 31 मार्च, 2025 तक सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 5,11,260 करोड़ रुपये हो गईं।
इस दौरान कुल प्रीमियम (जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा) भी सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 25,579 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



