एयर इंडिया मिलान में फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए विशेष उड़ान संचालित करेगी
एयर इंडिया मिलान में फंसे यात्रियों को वापस लाने के लिए विशेष उड़ान संचालित करेगी
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) एयर इंडिया इटली के मिलान शहर में फंसे यात्रियों को वापस भारत लाने के लिए रविवार को एक विशेष उड़ान संचालित करेगी।
ड्रीमलाइनर विमान में तकनीकी समस्या के बाद विमानन कंपनी ने शुक्रवार को अपनी उड़ान रद्द कर दी थी, जिसके बाद मिलान में 250 से ज्यादा यात्री फंस गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधाओं की कमी से संबंधित शिकायतें की गईं।
विमानन कंपनी ने रविवार को कहा कि वह उड़ान संख्या एआई138 के यात्रियों के लिए आज मिलान से दिल्ली के लिए विशेष उड़ान संचालित करेगी।
उड़ान संख्या एआई138 को तकनीकी समस्या के कारण 17 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया था।
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, टटप्रभावित यात्रियों को समय पर भारत लौटने की सुविधा देने के लिए हमारी टीमों ने मिलान में विमान की मरम्मत प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा किया और एक अतिरिक्त वाणिज्यिक उड़ान एआई138डी के संचालन के लिए आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कीं, जो स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे मिलान से रवाना होकर 20 अक्टूबर की सुबह दिल्ली पहुंचेगी।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



