एयरबस भारत में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगी
एयरबस भारत में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगी
मुंबई, छह जून (भाषा) यूरोपीय विमानन कंपनी एयरबस भारत में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मान्यता-प्राप्त ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की पेशकश करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एयरबस ने बयान में कहा कि सूक्ष्म और छोटे ड्रोन के लिए बनाया गया पांच दिन का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम 26 जून को बेंगलुरु के एयरबस प्रशिक्षण केंद्र में शुरू होगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिद्धांत और उड़ान से जुड़े सबक दोनों शामिल होंगे। भारत में ड्रोन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में ड्रोन पायलटों की मांग भी बढ़ने की उम्मीद है।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम

Facebook



