Flight Ticket Price: हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें… टिकटों में हुई भारी बढ़ोतरी, जानें अब क्या है चार्ज

Flight Ticket Price: हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें... टिकटों में हुई भारी बढ़ोतरी, जानें अब क्या है चार्ज Airfares jump 20-25%

Flight Ticket Price: हवाई यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें… टिकटों में हुई भारी बढ़ोतरी, जानें अब क्या है चार्ज

Low-cost airline Air Kerala

Modified Date: April 9, 2024 / 08:42 pm IST
Published Date: April 9, 2024 8:42 pm IST

उड़ानें रद्द होने, यात्रा के लिए मांग बढ़ने से हवाई किराये में 20 से 25 प्रतिशत का उछाल

नई दिल्ली। यात्रियों को इन गर्मियों में घरेलू उड़ानों के लिए अधिक भुगतान करना होगा। विस्तारा एयरलाइन की उड़ानें रद्द होने और यात्री मांग में मजबूती बने रहने से हवाई किराये में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी पहले ही हो चुकी है। उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक, गर्मी के मौसम में हर साल हवाई यात्रा की मांग अधिक रहती है। लेकिन, इस साल विमानन उद्योग मांग के अनुरूप क्षमता बढ़ाने में कई चुनौतियों से जूझ रहा है। यहां तक कि घरेलू मार्गों पर बड़े विमानों का उपयोग भी कर रहा है। इस दौरान टाटा समूह की विस्तारा एयरलाइन की सौ से अधिक उड़ानें रद्द होने से हवाई किराया पहले ही बढ़ चुका है।

Read more: Shweta Tiwari Desi Look: ग्रे कलर की सिजलिंग साड़ी में श्वेता तिवारी ने लगाया ट्रेडिशनल का तड़का 

पायलटों की नाराजगी का सामना कर रही एयरलाइन ने प्रतिदिन 25-30 उड़ानों यानी अपनी कुल क्षमता में 10 प्रतिशत की कटौती कर दी है। यात्रा वेबसाइट इक्सिगो के एक विश्लेषण से पता चला है कि एक से सात मार्च की अवधि की तुलना में एक से सात अप्रैल की अवधि में कुछ हवाई मार्गों पर किराया 39 प्रतिशत तक चढ़ गया। इस अवधि में दिल्ली-बेंगलुरु उड़ानों के लिए एकतरफ का किराया 39 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि दिल्ली-श्रीनगर उड़ानों के लिए इसमें 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।

 ⁠

Read more: TS Singhdeo Statement: ‘परोसी हुई थाली हमसे छीन गई.. मैं सच कहता हूं, इसलिए मुझे मार पड़ती है,’ पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान 

विश्लेषण के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई उड़ान सेवाओं के मामले में किराया वृद्धि 12 प्रतिशत और मुंबई-दिल्ली सेवाओं के मामले में आठ प्रतिशत थी। ट्रैवल पोर्टल यात्रा ऑनलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विमान एवं होटल कारोबार) भरत मलिक ने कहा कि मौजूदा ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों को शामिल करते हुए अनुमानित औसत हवाई किराया 20-25 प्रतिशत के बीच बढ़ने का अनुमान है।

Read more: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन बनने जा रहा बेहद शुभ संयोग, इन तीन राशियों पर बरसेगी मां ब्रह्मचारिणी की कृपा 

मलिक ने कहा, ‘‘विस्तारा की उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती के फैसले ने प्रमुख घरेलू मार्गों पर टिकट की कीमतों को प्रभावित किया है। हमने किराये में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है। दिल्ली-गोवा, दिल्ली-कोच्चि, दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-श्रीनगर जैसे प्रमुख मार्गों पर कीमतें लगभग 20-25 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।“ उन्होंने कहा कि ऊंचे हवाई किराये का एक प्रमुख कारण विस्तारा द्वारा उड़ान संचालन में कटौती है। इसके अलावा ईंधन की बढ़ती लागत के साथ ग्रीष्मकालीन यात्रा की बढ़ती मांग ने भी किराया बढ़ाने में भूमिका निभाई है।

Read more: Rajnandgaon Lok Sabha Election 2024: भूपेश बघेल Vs संतोष पाण्डेय….. राजनांदगांव सीट को लेकर क्या है वोटर्स का मूड? देखें ये खास रिपोर्ट 

क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स में वरिष्ठ निदेशक और वैश्विक प्रमुख (परिवहन एवं लॉजिस्टिक) जगन नारायण पद्मनाभन ने कहा, ‘‘व्यस्त मौसम आते ही किराया पांच-सात प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। अधिकांश यात्राएं निजी कारणों से और परिवार के साथ होंगी, लिहाजा इसका पर्याप्त प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। ऐसे में लोग छोटी दूरी के लिए रेल यात्रा का विकल्प चुन सकते हैं।’’

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में