Airtel expands 5G services to 500 cities

एयरटेल ने Jio को पछाड़ा, 500 शहरों तक पहुंचाई 5G सेवा, इस तारीख तक पूरे देश में हो जाएगा विस्तार

Airtel expands 5G services to 500 cities : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार अतिरिक्त 235 शहरों तक करके इस मामले

Edited By :   Modified Date:  March 24, 2023 / 02:06 PM IST, Published Date : March 24, 2023/2:00 pm IST

नई दिल्ली : Airtel expands 5G services to 500 cities : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार अतिरिक्त 235 शहरों तक करके इस मामले में रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है। अब भारती एयरटेल की ओर से कुल 500 शहरों में 5G सेवा की पेशकश की जा रही है। जबकि रिलायंस जियो 406 शहरों में यह सुविधा दे रही है।

यह भी पढ़ें : Assistant Professor: पीएचडी पास के लिए शानदार मौका, असिस्टेंट प्रोफेसर के इतने पदों पर होगी भर्ती, चेक कर लें पूरी डिटेल्स 

Airtel expands 5G services to 500 cities :  कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारती एयरटेल की तीव्र गति की 5G सेवा देश के 500 शहरों के ग्राहकों को उपलब्ध है। एयरटेल ने अपने नेटवर्क में और 235 शहरों को जोड़ा है।’’ इसमें कहा गया कि कंपनी प्रतिदिन अपने 5G नेटवर्क पर 30 से 40 शहरों को जोड़ रही है।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल ने 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र, संस्कृति केंद्र की स्थापना के लिए शासकीय भूमि आबंटित करने का किया अनुरोध 

Airtel expands 5G services to 500 cities :  भारती एयरटेल में मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सेखों ने कहा, ‘‘5G सेवाओं की पेशकश करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थी, इस सेवा को अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था। सितंबर 2023 तक हमारे 5G नेटवर्क का विस्तार पूरे शहरी भारत तक हो जाएगा।’’ सरकार ने 31 मार्च तक 200 शहरों तक 5G सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, हालांकि यह सेवा अब तक देश के 900 से अधिक शहरों तक पहुंच चुकी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers