एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एक अरब लेनदेन का आंकड़ा पार किया

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एक अरब लेनदेन का आंकड़ा पार किया

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एक अरब लेनदेन का आंकड़ा पार किया
Modified Date: March 17, 2025 / 01:39 pm IST
Published Date: March 17, 2025 1:39 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने जनवरी 2025 तक अपने मंच पर एक अरब लेनदेन का आंकड़ा पार कर लिया।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह विभिन्न व्यवसायों में लेनदेन की मात्रा में सालाना 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनुव्रत विश्वास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह उपलब्धि डिजिटल बैंकिंग और भुगतान समाधानों को अपनाने में वृद्धि को दर्शाती है।

 ⁠

बैंक तीन प्रमुख ग्राहक खंडों- शहरी डिजिटल, कम बैंकिंग पहुंच वाले क्षेत्रों और उद्योगों तथा संस्थानों को सेवाएं देता है।

विश्वास ने कहा कि भारत में बैंक की व्यापक डिजिटल उपस्थिति और पांच लाख से अधिक बैंकिंग पॉइंट्स के व्यापक वितरण ने शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में लाखों ग्राहकों तक अपनी सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बैंक के मासिक लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ता 10 करोड़ से अधिक हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में