आरवीएनएल में सरकारी हिस्सेदारी बिक्री में एलारा कैपिटल, आईडीबीआई कैप ने मर्चेंट बैंकर की लगाई बोली

आरवीएनएल में सरकारी हिस्सेदारी बिक्री में एलारा कैपिटल, आईडीबीआई कैप ने मर्चेंट बैंकर की लगाई बोली

आरवीएनएल में सरकारी हिस्सेदारी बिक्री में एलारा कैपिटल, आईडीबीआई कैप ने मर्चेंट बैंकर की लगाई बोली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: December 29, 2020 12:38 pm IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) में 15 प्रतिशत तक सरकारी हिस्सेदारी बेचने के लिए लाए गए ओएफएस में एलारा कैपिटल और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज ने मर्चेंट बैंकर बनने के लिए बोली लगाई है। एक सरकारी नोटिस में यह कहा गया है।

इसके अलावा क्रॉफोर्ड बेले एंड कंपनी और एसएनजी एंड पार्टनर्स ने बिक्री पेशकश के लिए कानूनी सलाहकार बनने के लिए बोली लगाई है।

मर्चेंट बैंकर और कानूनी सलाहकार पांच जनवरी को निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के सामने एक आभासी प्रस्तुतिकरण देंगे।

 ⁠

इसके बाद योग्य बोलीदाताओं की वित्तीय बोलियां डीआईपीएएम द्वारा खोली जाएंगी।

सरकार के पास आरवीएनएल में 87.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में