एलन ग्रुप गुरुग्राम में लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेगी, 1,600 करोड़ रुपये का होगा निवेश
एलन ग्रुप गुरुग्राम में लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेगी, 1,600 करोड़ रुपये का होगा निवेश
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एलन ग्रुप गुरुग्राम में एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेगी। कंपनी इसमें 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने गुरुग्राम के सेक्टर 49 में छह एकड़ में आवासीय परियोजना ‘एलन द स्टेटमेंट’ शुरु की है। इसमें 230 अपार्टमेंट होंगे।
एलन ग्रुप ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस परियोजना को विकसित करने में लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
एलन ग्रुप के बिक्री एवं रणनीति खंड के अध्यक्ष, विनीत डावर ने कहा कि पिछले कुछ साल से गुरुग्राम में लक्जरी घरों की मांग मजबूत बनी हुई है।
एलन ग्रुप के पास गुरुग्राम और नयी दिल्ली में फैली 15 परियोजनाओं का पोर्टफोलियो है, जिसका निर्मित क्षेत्र लगभग 2.5 करोड़ वर्ग फुट है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



