एलन ग्रुप गुरुग्राम में आवासीय परियोजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी
एलन ग्रुप गुरुग्राम में आवासीय परियोजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी
नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एलन ग्रुप गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक नयी बेहद आलीशान आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
‘एलन द एम्परर’ नामक यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 106 में है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना को विकसित करने के लिए कुल 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। नई परियोजना में करीब 600 इकाइयां होंगी और बिक्री योग्य क्षेत्रफल करीब 29 लाख वर्ग फुट होगा।
एलन समूह के अध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीति) विनीत डावर ने कहा, ”द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ सेक्टर 106 तेजी से गुरुग्राम के शहरी परिवर्तन का नया केंद्र बिंदु बन रहा है।”
एलन समूह ने इस परियोजना को विकसित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के सलाहकारों को शामिल किया है। अमेरिका स्थित लैंडस्केपिंग आर्किटेक्ट एसडब्ल्यूए बाहरी स्थानों का निर्माण करेगा, जबकि यूएचए लंदन इस परियोजना के लिए मुख्य वास्तुकार के रूप में काम करेगी।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



