मांग कमजोर होने से बिनौला छोड़कर लगभग सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

मांग कमजोर होने से बिनौला छोड़कर लगभग सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

  •  
  • Publish Date - September 15, 2021 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद ऊंचे दाम पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को बिनौला तेल को छोड़कर लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव कमजोरी दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मूंगफली तेल के एक बार फिर महंगा होने से गुजरात में बिनौला की मांग बढ़ गई जिसकी वजह से बिनौला तेल का भाव लाभ के साथ बंद हुआ।

उन्होंने कहा कि सलोनी, आगरा, कोटा में सरसों दाना का भाव 9,400 रुपये से घटकर 9,300 रुपये क्विंटल रह गया। उन्होंने कहा कि ऊंचे दाम पर सरसों की मांग कुछ कमजोर होने से सरसों तेल-तिलहन के भाव मामूली कमजोरी दर्शाते बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की मंडियों में नये सोयाबीन की थोड़ी बहुत आवक शुरू हो गयी है जिससे सोयाबीन के भाव टूटे हैं।

ऊंचे दाम पर मांग कमजोर पड़ने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि सरकार को अगली सरसों की खेती के लिए अभी से बीज का इंतजाम करना चाहिये ताकि विशेषकर छोटे किसानों को बिजाई के ऐन वक्त में बीज की कमी न महसूस हो। सूत्रों ने बताया कि जिस तरह से सरसों के अभी दाम किसानों को मिले हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि सरसों की अगली पैदावार लगभग दोगुने से भी ज्यादा बढ़ सकती है।

उन्होंने कहा कि सरसों तेल का कोई विकल्प नहीं हो सकता और कैनोला या रैपसीड तेल, सरसों का स्थान नहीं ले सकते।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,625 – 8,675 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली – 6,675 – 6,820 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,340 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,340 – 2,470 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,650 -2,700 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,735 – 2,845 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,500 – 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,350 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,150 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,900 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,300 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,600 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,950 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,840 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 8,200 – 8,400, सोयाबीन लूज 8,000 – 8,300 रुपये

मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय