एल्सटॉम को वंदे भारत ट्रेनसेट के कलपुर्जों की आपूर्ति के लिए 1,285 करोड़ रुपये का ऑर्डर

एल्सटॉम को वंदे भारत ट्रेनसेट के कलपुर्जों की आपूर्ति के लिए 1,285 करोड़ रुपये का ऑर्डर

एल्सटॉम को वंदे भारत ट्रेनसेट के कलपुर्जों की आपूर्ति के लिए 1,285 करोड़ रुपये का ऑर्डर
Modified Date: January 28, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: January 28, 2025 4:36 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) फ्रांस की कंपनी एल्सटॉम को 17 वंदे भारत स्लीपर (शयनयान) ट्रेनसेट के लिए ‘मित्राक’ कर्षण कलपुर्जों और अन्य विद्युत उपकरणों की आपूर्ति के लिए 1,285 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

एल्सटॉम ने मंगलवार को बयान में कहा कि अनुबंध में विभिन्न रेलवे डिपो पर वारंटी अवधि पूरी होने के बाद पांच वर्ष की अवधि के लिए कर्षण और प्रमुख विद्युत उपकरणों की मरम्मत और सुधारात्मक रखरखाव के साथ-साथ सहायक सेवाएं भी शामिल हैं।

बयान के अनुसार, यह उपकरण वंदे भारत मंच पर 24-डिब्बे वाले स्लीपर ट्रेनसेट में लगाए जाएंगे। इन्हें 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति और 160 किमी/घंटा की सेवा गति के साथ चलाने के लिए डिजायन किया गया है।

 ⁠

इन कलपुर्जों की आपूर्ति चेन्नई स्थित भारतीय रेलवे की इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) को की जाएंगी।

एल्सटॉम इंडिया के प्रबंध निदेशक ओलिवर लॉइजन ने कहा, “अल्स्टॉम के पास रेल उद्योग में सबसे विस्तृत कलपुर्जा पोर्टफोलियो है। इसे दुनियाभर में रेल समाधान प्रदान करने के दशकों के अनुभव के आधार पर विकसित किया गया है।”

बयान के अनुसार, अनुबंध को मानेजा संयंत्र पर पूरा किया जाएगा, जिसके प्रोटोटाइप की आपूर्ति अगस्त, 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है, जिसके बाद नियमित उत्पादन 2027 में शुरू होने वाला है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में