राजस्थान में अमेजन इंडिया का कारोबार 25 प्रतिशत बढ़ा

राजस्थान में अमेजन इंडिया का कारोबार 25 प्रतिशत बढ़ा

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 09:14 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 9:14 pm IST
राजस्थान में अमेजन इंडिया का कारोबार 25 प्रतिशत बढ़ा

जयपुर, 19 जून (भाषा) ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन इंडिया ने 2025 में जयपुर और राजस्थान में अपने घर, रसोई और आउटडोर कारोबार में 25 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य में उसके नए ग्राहकों में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अमेजन इंडिया के निदेशक के एन श्रीकांत ने कहा कि कंपनी ने यह वृद्धि दैनिक जीवन से जुड़े टिकाऊ समाधानों की मांग, जीवनशैली को बेहतर बनाने की चाह तथा वाणिज्यिक खरीद के चलते दर्ज की है।

खरीदारी के तरीके के बारे में उन्होंने कहा कि उपभोक्ता स्मार्ट, अधिक व्यावाहरिक तथा अनुभव आधारित विकल्पों को चुन रहे हैं।

भाषा पृथ्वी नोमान अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)