अंबुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में लगभग ढाई गुना होकर 2,620 करोड़ रुपये पर

अंबुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में लगभग ढाई गुना होकर 2,620 करोड़ रुपये पर

अंबुजा सीमेंट का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में लगभग ढाई गुना होकर 2,620 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 29, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: January 29, 2025 7:30 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट लि. का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 2,620.09 करोड़ रुपये हो गया।

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (एसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,090.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान एकीकृत परिचालन आय 8,415.31 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 8,052.42 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

तिमाही के दौरान देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट विनिर्माता कंपनी की समेकित बिक्री मात्रा 1.65 करोड़ टन रही।

अंबुजा सीमेंट ने कहा कि यह किसी एक तिमाही में अब तक की सर्वाधिक सीमेंट बिक्री है।

कंपनी के चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के एकीकृत वित्तीय परिणामों की तुलना करना संभव नहीं है क्योंकि अंबुजा सीमेंट ने कुछ नई कंपनियों का अधिग्रहण किया है।

अंबुजा सीमेंट लि. की अनुषंगी कंपनी एसीसी ने एशियन कंक्रीट एंड सीमेंट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया।

अंबुजा सीमेंट लि. के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यपालक (सीईओ) अजय कपूर ने कहा कि कंपनी नये क्षेत्रों में काम कर रही है, जिसमें उसका मुख्य रूप से ध्यान नवाचार, डिजिटलीकरण और ग्राहक संतुष्टि पर केंद्रित है।

कपूर ने कहा कि कंपनी ने कुछ महत्वपूर्ण अधिग्रहण किए हैं, जिनकी वजह से उसकी उत्पादन क्षमता और बाजार में उपस्थिति दोनों ही बढ़ी हैं।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में