अमित शाह मंगलवार को बच्चों के लिए तैयार दो सीएसआर कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे

अमित शाह मंगलवार को बच्चों के लिए तैयार दो सीएसआर कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे

अमित शाह मंगलवार को बच्चों के लिए तैयार दो सीएसआर कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे
Modified Date: January 5, 2026 / 08:38 pm IST
Published Date: January 5, 2026 8:38 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत दो नई पहलों ‘गिफ्टमिल्क’ और ‘शिशु संजीवनी’ का उद्घाटन करेंगे।

इन पहलों की शुरुआत राष्ट्रीय सीएसआर सम्मेलन में की जाएगी। पोषण सुरक्षा और कुपोषण की रोकथाम में सीएसआर की भूमिका पर केंद्रित इस सम्मेलन का आयोजन एनडीडीबी कर रहा है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गिफ्टमिल्क कार्यक्रम सरकारी इस्पात कंपनी सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र की सीएसआर पहल है। इसके तहत भिलाई के खनन क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूलों के लगभग 4,000 बच्चों को विटामिन ए और डी से लैस फ्लेवर वाला दूध मुहैया कराया जाएगा।

 ⁠

वहीं शिशु संजीवनी कार्यक्रम आईडीबीआई बैंक की सीएसआर पहल है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र के नागपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में लगभग 3,000 बच्चों को ऊर्जा से भरपूर, पौष्टिक आहार दिया जाएगा।

इस सम्मेलन का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण से लड़ने के लिए सहयोगी, नवाचारी और टिकाऊ रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, अन्नपूर्णा देवी, कृष्ण पाल गुर्जर, मुरलीधर मोहोल, एस पी सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन भी मौजूद रहेंगे।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में