sakat chauth kab hai: 6 या 7 जनवरी कब है सकट चौथ? दोहरी तिथि को लेकर बढ़ा असमंजस, एक क्लिक में दूर करें पूरी कन्फ्यूजन
akat chauth kab hai: देश भर में इस बार सकट चौथ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसलिए क्योंकि, इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ रही है।
sakat chauth kab hai/Image Credit: IBC24 File photo
- सकट चौथ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
- इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ रही है।
- इसी कारण से बहुत से लोग असमंजस की श्थिति बना हुआ है।
नई दिल्ली: sakat chauth kab hai: देश भर में इस बार सकट चौथ को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है और ऐसा इसलिए क्योंकि, इस बार चतुर्थी तिथि दो दिन पड़ रही है। इसी कारण से बहुत से लोग असमंजस में है कि, सकट चतुर्थी का ये व्रत 6 जनवरी को रखा जाए या सात जनवरी को। वहीं ज्योतिषों की मानें तो जनवरी को यह व्रत रखा जाएगा और तीन शुभ योग इस व्रत का महत्व बढ़ा रहे हैं।
सकट चौथ व्रत तिथि (sakat chauth vrat 2026)
ज्योतिष से मिली जानकारी के अनुसार, सकट चौथ का व्रत काफी ज्यादा महत्वूर्ण माना जाता है और इस व्रत को माघ कृष्ण चतुर्थी को रखा जाता है। वहीं इस बार माघ कृष्ण की चतुर्थी तिथि 6 जनवरी की सुबह से शुरू होकर सात जनवरी की सुबह तक रहेगी। दृक पंचांग के अनुसार, माघ कृष्ण चतुर्थी तिथि छह जनवरी को सुबह 8:01 बजे से शुरू होकर 7 जनवरी को सुबह 6:52 बजे तक रहेगी। छह जनवरी को चंद्रोदय चतुर्थी तिथि में हो रहा है और सात जनवरी को पंचमी तिथि में, sakat chauth kab hai इसलिए शास्त्रों के अनुसार व्रत छह जनवरी को ही रखा जाएगा।
राहुकाल का रखें विशेष ख्याल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सकट चौथ के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। यह योग सुबह 7:15 से दोपहर 12:17 बजे तक रहेगा। वहीं प्रीति योग पूरे दिन रहेगा और रात 8:21 बजे के बाद आयुष्मान योग शुरू होगा। ज्योतिषों ने बताया की, इस दिन अश्लेषा नक्षत्र दोपहर 12:17 बजे तक रहेगा, उसके बाद मघा नक्षत्र का आरंभ होगा। यह योग पूजा-पाठ के लिए अनुकूल माने जाते हैं। भगवान गणेश की पूजा के लिए सबसे अच्छा समय सुबह 9:51 से दोपहर 1:45 बजे तक रहेगा। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:26 से 6:21 बजे तक और अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:06 से 12:48 बजे तक रहेगा। राहु काल दोपहर 3:03 से 4:21 बजे तक रहेगा, इस दौरान पूजा या शुभ कार्य करने से बचें।
क्यों रखा जाता है सकट चौथ का व्रत (sakat chauth ki katha)
sakat chauth kab hai: मिली जानकारी के अनुसार, सकट चौथ का व्रत विशेष रूप से बच्चों की संबी उम्र के साथ सुरक्षा और परिवार की खुशहाली के लिए रखा जाता है। इस व्रत को रखने वाली माताएं अपनी संतान के सुख, समृद्धि और लंबी आयु के लिए यह निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन तिल से बनी चीजों का भोग भगवान गणेश को लगाया जाता है और चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है।
- सकट चौथ 2026 चंद्रोदय का समय
- दिल्ली रात में 9 बजकर 34 मिनट
- जयपुर रात में 9 बजकर 3 मिनट
- पटना रात में 8 बजकर 25 मिनट
- मेरठ रात में 8 बजकर 52 मिनट
- पुणे रात में 9 बजकर 20 मिनट
- नासिक रात 9 बजकर 18 मिनट
- नोएडा रात में 8 बजकर 54 मिनट
- गाजियाबाद रात में 8 बजकर 54 मिनट
- मुंबई रात में 9 बजकर 24 मिनट
- अहमदाबाह रात में 8 बजकर 20 मिनट
- आगरा रात में 8 बजकर 53 मिनट
- लखनऊ रात में 8 बजकर 41 मिनट
- मथुरा रात में 8 बजकर 55 मिनट
- इंदौर रात में 9 बजकर 7 मिनट
- चैन्नई रात में 8 बजकर 59 मिनट
- इन्हे भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today 06 January 2026: 4 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में भी हुआ बदलाव, जानिए 06 जनवरी को क्या है आपके शहर में रेट
- Suresh Kalmadi passed away: नहीं रहें कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश कलमाड़ी.. 81 साल की उम्र में निधन, सियासी जगत में शोक की लहर..
- IAS and IPS Transfer Posting List: 30 IAS और 18 IPS का तबादला.. अफसर भेजे गये अलग-अलग राज्य, खुद अधिकारियों को नहीं लगी ट्रांसफर की भनक

Facebook


