ridhima pathak: देश के लिए छोड़ दी बांग्लादेश प्रीमियर लीग, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय, जानें कौन है रिद्धिमा पाठक
ridhima pathak: भारत की महिला प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से अपना नाम वापस ले लिया है।
ridhima pathak/Image Credit: ridhima pathak Instagram
- भारत की महिला प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने छोड़ा BPL
- रिद्धिमा पाठक ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी।
- रिद्धिमा ने कहा- मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले आता है।
ridhima pathak: नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय से हालात ठीक नहीं है। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के बीच एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। दरअसल, भारत की महिला प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने (Ridhima Pathak anchor) बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से अपना नाम वापस ले लिया है। रिद्धिमा पाठक ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि भी की है।
रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ridhima pathak: रिद्धिमा पाठक ने इंस्टाग्राम स्टोरी (ridhima pathak instagram) में जानकारी साझा करते हुए लिखा कि, ‘सच मायने रखता है, पिछले कुछ घंटों से एक कहानी चल रही है कि मुझे बीपीएल से निकाल दिया गया है। यह सच नहीं है, मैंने खुद फैसला लिया है कि आगामी सीजन में मैं हिस्सा नहीं लूंगी। मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले आता है। मैं क्रिकेट के खेल को किसी भी असाइनमेंट से कहीं ज्यादा महत्व देती हूं। ‘
रिद्धिमा पाठक ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा है, ‘मुझे सालों तक ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ इस खेल की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। यह कभी नहीं बदलेगा। मैं ईमानदारी, स्पष्टता और खेल की भावना के लिए हमेशा खड़ा रहूंगी। मुझे समर्थन करने और संपर्क करने वाले सभी लोगों का दिल से धन्यवाद। आपके संदेश मेरे लिए काफी मायने रखते हैं। क्रिकेट सच्चाई का हकदार है, अब मेरी तरफ से कोई और टिप्पणी नहीं।’

Image Credit: ridhima pathak Instagram
रिद्धिमा पाठक कौन हैं? (Who is Ridhima pathak)
ridhima pathak: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रिद्धिमा का जन्म 17 फरवरी साल 1990 में झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था। उनकी मौजूदा उम्र 35 साल है. पेशे से वह मॉडल, एक्टर, वॉइस आर्टिस्ट, टीवी प्रजेंटर और एंकर हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-
- School Closed News Today: स्कूलों में दो दिन की छुट्टी का ऐलान, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में भी बदलाव, देखें
- Anil Mishra Advocate News: डॉ अम्बेडकर की तस्वीर जलाने वाले वकील अनिल मिश्रा को जमानत.. कोर्ट ने FIR को माना सही, लेकिन कस्टडी को गलत
- drunk teacher viral video: शराबी शिक्षक पर गिरी गाज, नशे की हालत में पहुंचा था स्कूल, वीडियो वायरल होने के बाद DEO ने की कार्रवाई

Facebook


