Amul Milk Price Increase: महंगाई का झटका.. मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने किया दूध के कीमतों में इजाफा, 1 मई से लागू होंगे नई दर

दूध जैसी आवश्यक वस्तु के दाम में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब पहले से ही देश के कई हिस्से महंगाई के प्रभावों से जूझ रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार इस बढ़ती महंगाई के बीच उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए क्या कदम उठाती है।

Amul Milk Price Increase: महंगाई का झटका.. मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने किया दूध के कीमतों में इजाफा, 1 मई से लागू होंगे नई दर

Amul milk price increased by Rs 2 || Image IBC24 News File

Modified Date: April 30, 2025 / 08:43 pm IST
Published Date: April 30, 2025 8:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 1 मई से अमूल-मदर डेयरी ने दूध की कीमतें 2 रुपये बढ़ाईं।
  • गर्मी और हीटवेव से दूध उत्पादन घटा, लागत में 4-5 रुपये प्रति लीटर इजाफा।
  • कीमत बढ़ने से घरेलू बजट प्रभावित, उपभोक्ताओं पर महंगाई का दबाव बढ़ा।

Amul milk price increased by Rs 2 : अहमदाबाद: देश की प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता कंपनियों अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। 1 मई 2025 से यह नई दरें पूरे देश में लागू होंगी। इस फैसले से आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ेगा और घरेलू बजट पर सीधा प्रभाव दिखेगा।

Read More: Sai Cabinet Decision: नवा रायपुर में होगी State of Art NIELIT की स्थापना, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, साय कैबिनेट की बैठक में लिया गया ये फैसला

अमूल ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमूल ने अपने विभिन्न दूध उत्पादों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। जिन उत्पादों की कीमत बढ़ाई गई है, उनमें अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफ़ेलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एन ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताज़ा, और अमूल गाय का दूध शामिल हैं।

 ⁠

अमूल ने कहा है कि यह मूल्यवृद्धि किसानों को उचित मूल्य देने और बढ़ती लागत की भरपाई के लिए आवश्यक थी। नई कीमतें 1 मई से लागू हो गई हैं।

मदर डेयरी ने भी बढ़ाई कीमतें, 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि

Amul milk price increased by Rs 2 : दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में दूध सप्लाई करने वाली मदर डेयरी ने भी 2 रुपये प्रति लीटर की दर से कीमतों में बढ़ोतरी की है। बुधवार से नई दरें प्रभावी हो गई हैं। मदर डेयरी रोजाना लगभग 35 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है।

नई कीमतें इस प्रकार हैं:

 

दूध का प्रकार पुरानी कीमत नई कीमत (प्रति लीटर)
टोन्ड मिल्क (पाउच) ₹56 ₹57
फुल क्रीम मिल्क (पाउच) ₹68 ₹69
डबल टोन्ड मिल्क ₹49 ₹51
गाय का दूध ₹57 ₹59
बिना पैक टोन्ड दूध ₹54 ₹56

कीमत बढ़ाने की वजह: लागत में इजाफा

मदर डेयरी के मुताबिक, हाल के हफ्तों में किसानों से दूध खरीदने की लागत में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। गर्मियों की असामान्य रूप से जल्दी शुरुआत और हीटवेव के चलते पशु दूध उत्पादन में गिरावट आई है, जिससे लागत बढ़ गई है।

Amul milk price increased by Rs 2 : कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों पर आंशिक बोझ डालते हुए केवल 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि कर रही है, जबकि असल में लागत इससे कहीं ज्यादा बढ़ी है। कंपनी का उद्देश्य किसानों को सही दाम देना और उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त दूध की सतत आपूर्ति बनाए रखना है।

बढ़ती कीमतों का असर

दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी घरेलू बजट पर असर डाल सकती है, खासकर उन परिवारों पर जिनकी आमदनी सीमित है। इसके चलते:

  • दूध से बने उत्पाद जैसे दही, पनीर, मक्खन, घी आदि महंगे हो सकते हैं।

  • बच्चों और बुजुर्गों के पोषण पर असर पड़ सकता है।

  • कुछ परिवार दूध की खपत में कटौती कर सकते हैं।

  • सरकार पर कीमतों को नियंत्रित करने का दबाव बढ़ सकता है।

Read Also: Chhattisgarh Police Transfer-Posting: जिले के 6 थाना प्रभारियों का तबादला.. SP दफ्तर ने जारी किया 33 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर आर्डर, देखें लिस्ट

Amul milk price increased by Rs 2 : दूध जैसी आवश्यक वस्तु के दाम में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब पहले से ही देश के कई हिस्से महंगाई के प्रभावों से जूझ रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार इस बढ़ती महंगाई के बीच उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए क्या कदम उठाती है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown