सत्यम घोटाला सामने आने से एक साल पहले विलय की बात की थी: आनंद महिंद्रा

सत्यम घोटाला सामने आने से एक साल पहले विलय की बात की थी: आनंद महिंद्रा

सत्यम घोटाला सामने आने से एक साल पहले विलय की बात की थी: आनंद महिंद्रा
Modified Date: January 20, 2023 / 10:04 pm IST
Published Date: January 20, 2023 10:04 pm IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) सत्यम घोटाला सामने आने से एक साल पहले महिंद्रा समूह ने हैदराबाद स्थित आईटी कंपनी के साथ विलय के लिए बात की थी। आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को यह खुलासा किया।

महिंद्रा ने कहा कि सत्यम के चेयरमैन रामलिंगा राजू को एक प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने कभी उस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया नहीं दी।

 ⁠

महिंद्रा ने 2009 में राजू के सनसनीखेज पत्र के बीच 100 दिनों की यात्रा के बारे में लिखी गई एक किताब के विमोचन के मौके पर यह बात बताई। उन्होंने कहा, ”मैं उसे जानता था। मैंने टेक एम के साथ संभावित विलय के लिए उससे एक साल पहले संपर्क किया था।”

अप्रैल 2009 में सरकार द्वारा नियुक्त बोर्ड ने सत्यम के अधिग्रहण के लिए महिंद्रा को चुना था। सत्यम घोटाला करीब 5,000 करोड़ रुपये का था।

महिंद्रा ने कहा कि वह हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की स्थापना में शामिल होने के कारण राजू को जानते थे और कहा कि यह पेशकश टेक एम और सत्यम के बीच मौजूद स्पष्ट तौर पर ऐसी चीजें थी, जो एक-दूसरे के लिए पूरक थी।

महिंद्रा ने कहा कि उस समय टेक एम के पास एक अरब डॉलर का राजस्व था और कंपनी एक बहुत बड़ा संगठन बनने के लिए उतावली थी। इसके लिए विलय एवं अधिग्रहण पर भी विचार किया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी यूरोपीय ग्राहकों पर केंद्रित थी, जबकि सत्यम का ध्यान अमेरिकी बाजार पर केंद्रित था।

अंत में, महिंद्रा समूह एलएंडटी द्वारा 45.90 रुपये प्रति शेयर की बोली के मुकाबले 58 रुपये प्रति शेयर की बोली लगाकर सत्यम को हासिल करने में सफल रहा।

महिंद्रा ने कहा कि राजू ने कभी उनके प्रस्ताव पर इसलिए प्रतिक्रिया नहीं दी क्योंकि बातचीत आगे बढ़ने पर उन्हें नकली खाता बही दिखाने के लिए मजबूर होना पड़ता और घोटाले का पर्दाफाश हो जाता।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में