एचयूएल के एमडी का सालाना वेतन बढ़कर 23 करोड़ रुपये, स्थायी कर्मचारी 8.4 प्रतिशत घटे

एचयूएल के एमडी का सालाना वेतन बढ़कर 23 करोड़ रुपये, स्थायी कर्मचारी 8.4 प्रतिशत घटे

एचयूएल के एमडी का सालाना वेतन बढ़कर 23 करोड़ रुपये, स्थायी कर्मचारी 8.4 प्रतिशत घटे
Modified Date: May 30, 2025 / 03:11 pm IST
Published Date: May 30, 2025 3:11 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) रोजमर्रे की जरूरत का सामान बनाने वाली प्रमुख कंपनी एचयूएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) रोहित जावा का कुल पारिश्रमिक वित्त वर्ष 2024-25 में 3.75 प्रतिशत बढ़कर 23.23 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी की ताजा वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, जावा के वार्षिक पैकेज में 3.65 करोड़ रुपये का वेतन, 11.45 करोड़ रुपये के भत्ते, 3.78 करोड़ रुपये का बोनस और 2.76 करोड़ रुपये का दीर्घकालिक प्रोत्साहन शामिल है।

 ⁠

वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि जावा का पारिश्रमिक कर्मचारियों के औसत पारिश्रमिक से 146.47 गुना अधिक था।

वित्त वर्ष 2023-24 में जावा का पारिश्रमिक कर्मचारियों के औसत पारिश्रमिक से 153.03 गुना अधिक था।

वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक स्थायी कर्मचारियों की कुल संख्या सालाना आधार पर 8.46 प्रतिशत घटकर 31 मार्च 2025 तक 6,604 रही। इससे एक साल पहले कंपनी के पास 7,215 स्थायी कर्मचारी थे। हालांकि इस दौरान कर्मचारियों के औसत पारिश्रमिक में 8.39 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

रिपोर्ट में कहा गया, ”प्रबंधकीय कर्मियों के अलावा अन्य कर्मचारियों के वेतन में औसतन 4.62 प्रतिशत वृद्धि हुई और इसमें पदोन्नति के कारण वृद्धि शामिल नहीं है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में