कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे़ का एक और सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू होगा

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे़ का एक और सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू होगा

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे़ का एक और सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: February 27, 2022 6:16 pm IST

कोच्चि, 27 फरवरी (भाषा) पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित दुनिया के पहले हवाईअड्डे कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) का केरल के कुन्नूर जिले के पयान्नूर के निकट नया सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू होने जा रहा है।

सीआईएएल के प्रबंध निदेशक एस सुहास ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन इस सौर ऊर्जा संयंत्र का छह मार्च को उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि 12 मेगावॉट क्षमता वाला यह संयंत्र 35 एकड़ जमीन पर बना है और इसके साथ सीआईएएल की कुल सौर ऊर्जा क्षमता 50 मेगावॉट हो जाएगी।

सीआईएएल के सौर ऊर्जा संयंत्र प्रतिदिन दो लाख यूनिट बिजली उत्पन्न करते हैं और हवाईअड्डे पर बिजली की दैनिक खपत 1.6 लाख यूनिट होती है।

 ⁠

सीआईएएल ने कहा, ‘‘इसके साथ ही सीआईएएल खपत से अतिरिक्त ऊर्जा उत्पन्न करने वाला हवाईअड्डा बन गया है।’’

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में