अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत घटकर 354 करोड़ रुपये |

अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत घटकर 354 करोड़ रुपये

अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत घटकर 354 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 06:57 PM IST, Published Date : May 14, 2024/6:57 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) अपोलो टायर्स का वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत घटकर 354 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि अधिक खर्चों के कारण उसका मुनाफा घटा।

कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 410 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

अपोलो टायर्स ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय 6,258 करोड़ रुपये रही, जो 2022-23 की चौथी तिमाही में 6,247 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान टायर विनिर्माता का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 65 प्रतिशत बढ़कर 1,722 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान परिचालन आय तीन प्रतिशत बढ़कर 25,378 करोड़ रुपये रही।

अपोलो टायर्स के चेयरमैन ओंकार कंवर ने कहा कि यूरोप में कंपनी का प्रदर्शन समग्र बाजार की तुलना में काफी बेहतर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के आदेश के अनुसार, हमने विस्तारित निर्माता जिम्मेदारी (ईपीआर) का प्रावधान किया है, जिससे हमारी लाभप्रदता पर थोड़ा असर पड़ा है।”

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर छह रुपये (600 प्रतिशत) के लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)