अप्रैल-जून में परिधान निर्यात 32 प्रतिशत बढ़कर 4.5 अरब डॉलर पर

अप्रैल-जून में परिधान निर्यात 32 प्रतिशत बढ़कर 4.5 अरब डॉलर पर

अप्रैल-जून में परिधान निर्यात 32 प्रतिशत बढ़कर 4.5 अरब डॉलर पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: September 1, 2022 9:16 pm IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) चालू वित्तवर्ष में अप्रैल-जून की तिमाही में परिधान निर्यात लगभग 32 प्रतिशत बढ़कर 4.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.40 अरब डॉलर रहा था। परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है।

परिषद की एक बैठक को संबोधित करते हुए एईपीसी के चेयरमैन नरेन गोयनका ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित विभिन्न देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौते से भारत के प्रतिस्पर्धी देशों के लाभ को बेअसर करने में मदद करेगी।

वर्ष 2021-22 में परिधान निर्यात 16.2 अरब डॉलर का हुआ था।

 ⁠

गोयनका ने कहा, ‘‘हमें अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर, एमएमएफ (मानव निर्मित फाइबर) खंड में प्रवेश करके अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार रहना होगा … हमें उत्पादन की अपनी लागत को सक्रिय रूप से कम करना होगा और वैश्विक मानकों पर खरा उतरने की दिशा में काम करना होगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में